×

CAT 2024: 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू हो गए "CAT"के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन से जुड़े सभी जरुरी नियम

आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर CAT 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं किसी भी स्ट्रीम से पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 9:57 AM IST (Updated on: 1 Aug 2024 10:23 AM IST)
CAT 2024: 1 अगस्त सुबह 10 बजे से शुरू हो गए CATके लिए रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन से जुड़े सभी जरुरी नियम
X

CAT 2024 EXAM DATE RAJISTERATION: कॉमन एडमिशन टेस्ट- CAT 2024 के लिए 1 अगस्त यानि आज सुबह 10 बजे से आवेदन शुरू हो चुके हैं। जो कैंडिडेट राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा के लिए योग्य कैंडिडेट हैं, वे iimcat.ac.in के माध्यम से CAT 2024 एग्जामिनेशन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

आवेदन शुल्क का विवरण

कैट 2024 "CAT" में आवेदन करने के लिए सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2,500 रुपये है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले और दिव्यांग जनों के लिए 1,250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में सम्पन्न होगीI

CAT Registration 2024 के लिए योग्यता

किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास अभ्यर्थी कैट के लिए आवेदन कर सकते हैं I CAT 2024 में रजिस्ट्रशन करने वाले सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना जरुरी है, वहीं SC/ST/PWD वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए ग्रेजुएशन 45% अंक होना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी स्नातक के फाइनल ईयर में हैं वे भी कैट 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

CAT 2024 Registration की आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके CAT 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं-
CAT 2024 में पंजीकरण करने के लिए अधिकृत वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें ।
वहां दिए गए ऑप्शन New Candidate Registration Link पर जाएं।
निर्देशानुसार आवश्यक विवरण दर्ज करके स्वयं को रजिस्टर्ड करें।
अब स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे CAT -2024 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा, इसे भरें।
जरुरी डाक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का पेमेंट करें।
फॉर्म जमा करते समय फाइनल तौर पर सभी डिटेल एक बार चेक कर लें और इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट कर दें

एग्जाम के लिए चुन सकते हैं 5 परीक्षा शहर

कैट 2024 इस बार 175 शहरों में आयोजित की जाएगी खास बात ये है की परीक्षा शहर चुनने के लिए अभ्यर्थियों के पास 5 विकल्प होंगे यानि वे देश भर के किसी भी अपने मनपसंद पांच शहरो को एग्जामिनेशन सिटी के तौर पर चुन सकते हैंI



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story