×

CAT EXAM 2024: CAT में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन , IIM में लेना है दाखिला तो जल्द करें आवेदन

CAT EXAM 2024: CAT 2024 में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें क्योंकि आज, 13 सितंबर 2024 शाम 5 बजे के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया बंद हो जाएगी.

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 13 Sept 2024 11:41 AM IST (Updated on: 13 Sept 2024 11:54 AM IST)
CAT EXAM 2024: CAT में रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन , IIM में लेना है दाखिला  तो जल्द करें आवेदन
X

CAT EXAM 2024 : IIM जैसे टॉप मैनेजमेंट संस्थान से एमबीए करने के लिए कैंडिडेट्स को CAT जैसी विश्वस्तरीय परीक्षा पास करनी होती है I अगर MBA करने का मन बना रहे हैं तो CAT 2024 में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर दें क्योंकि आज, 13 सितंबर 2024 शाम 5 बजे के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से आवेदन फॉर्म भर कर प्रवेश परीक्षा के लिए अपना स्थान आरक्षित कर सकते हैंI किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ले चुके कैंडिडेट्स CAT परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.I

CAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

CAT 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का लिंक संबंधित वेबसाइट पर अभी मौजूद है शाम 5 बजे के बाद इस ऑप्शन को पोर्टल से हटा दिया जायेगा I CAT 2024 परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 2500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी 1250 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.यदि इस साल ही MBA में दाखिला लेना चाहते हैं तो समय रहते प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भर दें ताकि एग्जाम में बैठ सकें और अपने सपनों को साकार कर सकेंI इस वर्ष CAT परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित होगी.

CAT 2024 परीक्षा 170 शहरों में होगी

संस्थान द्वारा जारी निर्देशानुसार CAT 2024 के प्रवेश पत्र 5 नवंबर 2024 तक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना जताई जा रही हैI इस वर्ष IIM द्वारा CAT 2024 की परीक्षा देश के 170 शहरों में संचालित की जाएगी. इससे संबंधित समस्त जानकारी परीक्षा के नजदीक अधिकृत वेबसाइट पर कैंडिडेट्स को दी जाएगी I अपनी पंजीकरण संख्या संभाल कर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकेंI

CAT 2024: कैसे भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म ?

CAT 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं. उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और नाम, जन्म तिथि, नागरिकता, फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी कुछ डिटेल्स एंटर करके LOGIN ID बनाएं और सबमिट करें I दिया गया पर एक कैप्चा कोड ऑप्शन में डालें, वेरिफाई करें.इसके बाद OTP प्रदर्शित होगा उसे एंटर करके पंजीकरण पूरा कर लें. अब ईमेल पर कैट आईडी आएगी, इस आईडी से लॉगिन करें और बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए कैट 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. उसमें अपने सभी शैक्षिक और व्यकितगत विवरण दें. पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें एवं सिग्नेचर भी स्कैन कर लें. इसके बाद जिस IIM में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनकी प्रिफरेंस भरें, कोर्स चुनें और परीक्षा शहर का चयन करें I ऑनलाइन मोड में कैट एप्लिकेशन फीस भरें. फॉर्म सबमिट करके रजिस्टरेशन पूरा करें

.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story