×

CAT 2024 EXAM: CAT 2024 में पंजीकरण का आज अंतिम दिन, शाम 5 बजे तक भर दें फॉर्म

CAT 2024 EXAM: CAT 2024 में पंजीकरण का आज आखिर दिन है अगर IIM में दाखिला लेना का सपना है तो शाम 5 बजे तक आवेदन कर दें

Garima Shukla
Published on: 20 Sept 2024 12:00 PM IST (Updated on: 20 Sept 2024 12:02 PM IST)
CAT 2024 EXAM: CAT 2024 में पंजीकरण का आज अंतिम दिन, शाम 5 बजे तक भर दें फॉर्म
X

CAT 2024 EXAM: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण का आज 20 सितम्बर अंतिम दिन है है। जिन कैंडिडेट्स ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अधिकृत वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आवेदन कर दें I रजिस्टरेशन की प्रक्रिया आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।

इतने प्रतिशत होनी चाहिए योग्यता

जो कैंडिड्ट्स इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष सीजीपीए उत्तीर्ण होना चाहिए I एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के कैंडिडेट को 45% अंक से परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए ।
निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संशोधन प्रक्रिया संचलित होगी I इसके अंतर्गत अभ्यर्हति सिर्फ टेस्ट शहर की प्राथमिकता को संपादित करने और सही फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।

आवेदन शुल्क

जो कैंडिडेट्स CAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें CAT 2024 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदकों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है ।
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी 2,500 रुपये शुल्क देना होगा जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग व्यक्ति वर्ग से संबंधित अभ्यर्हति को - 1,250 रुपये शुल्क देना अनिवार्य हैI

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

CAT में आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की जरूरत होगी वे इस प्रकार हैं

10वीं और 12वीं की मार्कशीट
स्नातक और परास्नातक डिग्री का विवरण
अन्य प्रोफेशनल डिग्री है तो संलन करना जरूरी
फोटोग्राफ 80 केबी जेपीजी, जेपीईजी आकार का फोटो संलग्न करना है
हस्ताक्षर 80 केबी जेपीजी, जेपीईजी आकार का
जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो संलग्न करें
दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो संलग्न करें

CAT 2024 के लिए आवेदन करने के चरण

सर्वप्रथम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं होम पेज पर दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करें । उसके बाद आवेदन पत्र भरें। अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें।

जरूरी आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story