×

CAT EXAM 2024: CAT परीक्षा की आंसर की आज हो सकती जारी, परिणाम जनवरी में आएगा

Cat exam: cat परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जारी हो गयी थीं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से चेक कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 3 Dec 2024 9:10 AM IST (Updated on: 3 Dec 2024 9:10 AM IST)
CAT EXAM 2024: CAT परीक्षा की आंसर की आज हो सकती जारी, परिणाम जनवरी में आएगा
X

CAT EXAM: भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता द्वारा आज, 3 दिसंबर को कैट उत्तर कुंजी यानि रिस्पॉन्स शीट 2024 जारी हो सकती है. परीक्षा में जो भी कैंडिडेट्स शामिल हुए the वे अधिकृत वेबसाइट- iimcat.ac.in से कैट आंसर की 2024 की pdf चेक कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं

दर्ज करें लॉगिन आईडी

कैट आंसर की 2024 pdf डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी इसके बाद ही cat की आंसर की अभ्यर्थी निकाल सकते हैं ।.CAT आंसर की के लिए आपत्ति दर्ज करने का समय 3 दिसंबर 2024 को शाम 6 बजे से शुरू होगी इसके लिए 5 दिसंबर 2024 को रात 11.55 बजे तक प्रक्रिया संचालित रहेगी. समय रहते कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी के लिए चैलेंज कर सकते हैं.CAT परीक्षा का परिणाम फाइनल आंसर की के बेस पर तैयार होगा , cat परिणाम जनवरी के दूसरे हफ्ते में आ सकता है । cat क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स भारतीय प्रबंधन संस्थानों IIM के कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं

ऐसे देखे आंसर की

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करें ।

उसके बाद होम्योपेज पर CAT 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।

कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर विजिट करें।

अब स्क्रीन पर प्रदर्शित आंसर की यानि उत्तर कुंजी देखें।

क्या है CAT परीक्षा

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा, स्नातक प्रबंधन course में दाखिले के लिए संचालित होती है. यह परीक्षा, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) द्वारा सम्पन्न होती है. आईआईएम के अतिरिक्त भारत के कई अन्य प्रबंधन संस्थान भी अपने प्रबंधन कार्यक्रमों में एडमिशन हेतु CAT रिजल्ट वरीयता प्रदान करते हैं.

परीक्षा पद्धति

CAT हर वर्ष आयोजित की जाती है.Cat परीक्षा नवंबर या दिसंबर में संचालित होती है कैट के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा और इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा होती है.कैट परीक्षा के लिए कुल 198 अंक निर्धारित होते हैं .जो भी अभ्यर्थी CAT परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. परीक्षा शुल्क लगभग 2,200 रुपये तय है.

कैट परीक्षा का पाठ्यक्रम

कैट परीक्षा का पाठ्यक्रम तीन खंड में विभाजित होता है

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)

वर्बल एबिलिटी ऐंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC)

डेटा इंटरप्रिटेशन ऐंड लॉजिकल रीज़निंग



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story