×

CAT Exam Notification 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, 66 सवाल हल कर लिए तो IIM में मिलेगा दाखिला

निर्देशानुसार इस वर्ष , आईआईएम कलकत्ता द्वारा सीएटी 2024 परीक्षा सम्पन्न की जा सकती है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 13 July 2024 3:02 PM IST
CAT Exam Notification 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, 66 सवाल हल कर लिए तो IIM  में मिलेगा दाखिला
X

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट देश के सबसे कठिन और चैलेंजिंग एमबीए प्रवेश परीक्षा में शामिल है। यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 परीक्षा के लिए सीएटी 2024 अधिसूचना जल्द अधिकृत वेबसाइट पर जारी की जाएगी । सीएटी 2024 परीक्षा अधिसूचना में CAT परीक्षा तिथि, सीएटी 2024 पंजीकरण की तारीख , CAT पंजीकरण की आखिरी तिथि , CAT एग्जामिनेशन फीस सहित अन्य विवरण शामिल होंगे। निर्देशानुसार इस वर्ष , आईआईएम कलकत्ता द्वारा सीएटी 2024 परीक्षा सम्पन्न की जा सकती है।

सीएटी 2024 परीक्षा नवंबर में की जा सकती है आयोजित

निर्देशनुसार सीएटी 2024 की अधिसूचना 30 या 31 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जा सकती है। परीक्षा में दिव्यांग श्रेणी के candidateके लिए सेक्शनल समय सीमा 53 मिनट 20 सेकंड होगी।

परीक्षा पैटर्न का नोटिफिकेशन भी होगा जारी

CAT नोटिफिकेशन के साथ ही सीएटी 2024 में पूछे जाने वाले सेक्शन-अनुसार कुल प्रश्नों की संख्या सहित विस्तृत सीएटी परीक्षा पैटर्न भी प्रकाशित किया जाएगा। पिछले कुछ सालो में CAT एग्जामिनेशन पैटर्न में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं किया गया है और इस साल भी उसी पैटर्न का अनुपालन किए जाने की संभावना है

कैट 2024 एग्जाम पैटर्न क्या है?

आईआईएम सीएटी परीक्षा 2024 (कैट 2024) परीक्षा पैटर्न में परिवर्तन होने की उम्मीद कम है. परीक्षा मेंतीन भाग पूछे जा सकते हैं जिसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA) से कुल 66 प्रश्न हो सकते हैं। कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 दो घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए सम्पन्न किया जाएगा। कैट परीक्षा में लॉजिकल, एनालिटिकल, मैथमेटिकल और लैंग्वेज स्किल की परीक्षा ली जाती है .



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story