TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CAT 2016 के आवेदन के दौरान कर सकते हैं सुधार, लास्ट डेट 22 सितंबर

पहली बार कैट में दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है। इससे संबंधित वेबसाइट के जरिए नि:शक्त स्टूडेंट्स राइटर, व्हीलचेयर आदि की डिमांड कर सकते हैं। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए सेंटर पर 15 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी। कैट का आयोजन दो पालियों में 4 दिसंबर को होगा। इसके लिए 138 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स को 4 शहरों को प्राथमिकता के तौर पर चयन करने के लिए विकल्प दिया गया है।

priyankajoshi
Published on: 18 Sept 2016 4:39 PM IST
CAT 2016 के आवेदन के दौरान कर सकते हैं सुधार, लास्ट डेट 22 सितंबर
X

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) बैंगलूरू ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट 2016) आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स को आवेदन के दौरान फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की कोई गलती हो गई हो तो उसे ठीक कर सकते है। बता दें कैट में आवेदन की लास्ट डेट 22 सितंबर 2016 है।

ये भी पढ़ें... CAT परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 18 अक्टूबर से शुरू होगा ट्यूटोरियल

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

1 से 5 अक्तूबर तक करें सुधार

-कैंडिडेट्स वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जाकर नाम, डेट ऑफ बर्थ, मार्क्स, कार्य अनुभव, जैसे कॉलम में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 1 से 5 अक्तूबर तक सुधार कर सकते है।

-कैट के शेड्यूल के लिए यहां क्लिक https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/1/PDF/CAT_2016_Schedule_2016.pdf करें।

ये भी पढ़ें... MSc में दाखिले के लिए JAM का नोटिफिकेशन, 6 अक्टूबर तक करें आवेदन

-कैट एलिजिबिलटी के लिए इस लिंक https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/1/PDF/CAT_EligibilityNew_2016.pdf पर क्लिक करें।

-विशेष जानकारी के लिए यहां https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/1/index.html?756@@1@@1 पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें... स्विस गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए करें आवेदन, लास्ट डेट 12 नवंबर

आगे की स्लाइड्स में देखें दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन...

दिव्यांगों के लिए हेल्पलाइन जारी

-पहली बार कैट में दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है।

-इससे संबंधित वेबसाइट के जरिए नि:शक्त स्टूडेंट्स राइटर, व्हीलचेयर आदि की डिमांड कर सकते हैं।

-ऐसे कैंडिडेट्स के लिए सेंटर पर 15 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें... APJ इंटरनेशनल यूजी स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन, लास्ट डेट 9 जनवरी 2017

दो पालियों में परीक्षा

-कैट का आयोजन दो पालियों में 4 दिसंबर को होगा।

-इसके लिए 138 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

-कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए 4 शहर चुनने का ऑप्शन दिया गया है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story