×

CAT Result 2021 : IIM में दाखिले के लिए आज जारी हो सकता है CAT रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम और आगे की प्रक्रिया

CAT Result 2021 रीटेन एबिलिटी टेस्ट या written ability test (WAT) में पास हुए अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) के लिए बुलाया जाएगा।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 3 Jan 2022 4:00 AM GMT
CAT Result 2021 : IIM में दाखिले के लिए आज जारी हो सकता है CAT रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम और आगे की प्रक्रिया
X

CAT Result 2021 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institutes of Management) यानी IIM में दाखिला के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test) यानी CAT 2021 का रिजल्ट (Result) आज जारी हो सकता है। बता दें, कि कैट 2021 का आयोजन आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) ने किया था। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को बता दें, कि कैट 2021 का रिजल्ट जारी होने के बाद आप अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

रीटेन एबिलिटी टेस्ट या written ability test (WAT) में पास हुए अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू (personal interview) होंगे। गौरतलब है, कि कैट 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को हुआ था। इसकी आंसर की (Answer Key) 08 दिसंबर 2021 को जारी की गई थी। कैट 2021 में 1.9 लाख छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड (CBT Mode) में किया गया था।

CAT Result 2021 : ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे

- सबसे पहले उम्मीदवार को आईआईएम कैट (IIM CAT) की वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा।

- अब अपना एप्लीकेशन नंबर (Application Number) और पासवर्ड (Password) एंटर कर लॉग इन (log in) करना होगा।

- अब CAT 2021 रिजल्ट आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

- इसे डाउनलोड कर लें।

CAT Result 2021 : आने पर क्या करें?

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना रिजल्ट देखें। फिर, आप अपने स्कोरकार्ड की जांच अवश्य करें। कैट स्कोर कार्ड (CAT 2021 score card) एमबीए (MBA) दाखिले के लिए मुख्य दस्तावेज है। इसमें कैट 2021 की पंजीकरण संख्या (Registration Number), उम्मीदवारों की आईडी (ID), उम्मीदवार का नाम, श्रेणी और लिंग तथा जन्म की तिथि, परीक्षा की तारीख और समय, कैट स्केल स्कोर या CAT Scale Score (कुल मिलाकर), कैट स्कोर (अनुभाग-वार), कैट परसेंटाइल स्कोर (CAT percentile score) (अनुभाग-वार) और कैट परसेंटाइल स्कोर (कुल मिलाकर) जैसी जानकारियां साझा की जाएंगी।

उम्मीदवारों को भेजे जाएंगे इंटरव्यू लेटर

कैट 2021 के परिणाम (CAT Result 2021) iimcat.ac.in पर आज जारी हो सकते हैं। पिछले कई वर्षों के रिजल्ट जारी होने को लेकर नजर डालें, तो कैट के परिणाम लगभग इसी समय जारी होते हैं। अगले स्तर के चयन के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची संबंधित आईआईएम (IIM) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक आईआईएम शॉर्टलिस्ट (shortlist) किए गए उम्मीदवारों को सीधे इंटरव्यू लेटर (Interview letter) भेजेगा। प्रत्येक आईआईएम में उम्मीदवारों के चयन के मानदंड अलग-अलग हैं।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story