×

CAT 2025: कैट का रिजल्ट अगले सप्ताह तक हो सकता है जारी, जानें कट ऑफ मानक

Cat Cut off: CAT का परिणाम अगले हफ्ते तक जारी हो सकता है कट off का औसत प्रतिशत के लिए संभावित प्रतिशत अंक की सूची यहाँ देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Dec 2024 9:52 AM IST (Updated on: 8 Dec 2024 9:55 AM IST)
CAT 2025: कैट का रिजल्ट अगले सप्ताह तक हो सकता है जारी, जानें कट ऑफ  मानक
X

CAT CUTOFF: cat 2024 रिजल्ट जनवरी 2025 में अगले सप्ताह तक घोषित हो सकता है. हर कैंडिडेट्स आईआईएम के उच्च संस्थानों में दाखिला चाहता है. इसके लिए अभ्यर्थी को अच्छे परसेंटाइल लाना अनिवार्य है.देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए कैट के अंकों से संबंधित जरूरी मानक पूरा करना होगा. यदि आईआईएम में प्रवेश चाहते हैं तो उसके लिए 90-95 से ऊपर प्रतिशतंक होने चाहिए.

CAT का औसत मानक

IM में MBA कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो CAT 2024 कट ऑफ 95-100 परसेंटाइल के मध्य जाने की सम्भवना है . हालांकि ये cut ऑफ सामान्य वर्ग से संबंधित स्टूडेंट्स के लिए है. टॉप 6 आईआईएम कॉलेज में प्रवेश के लिए कट ऑफ 99.99 और 100 परसेंटाइल तक पहुंच सकती है, जबकि नए IIMs के लिए यह परसेंटाइल 95-97 के मध्य जाएगी.

IIM मुंबई के लिए कैट कट ऑफ लगभग 94 प्रतिशत होने की सम्भावना है ऐसे ही अन्य संस्थानों में भी cat से संबंधित परसेंटाइल भी अलग अलग जा सकती है आइये जानते हैं सूचना के अनुसार अन्य संस्थानों की परसेंटाइल कितनी तक जा सकती है.

अन्य संस्थान की परसेंटाइल

IIM अहमदाबाद : 99-100 परसेंटाइल

IIM बैंगलोर: 99-100 परसेंटाइल

IIM कोलकाता: 99 परसेंटाइल

IIM लखनऊ: 97-98 परसेंटाइल

IIM इंदौर: 97-98 परसेंटाइल

IIM कोझकोड: 97-98 परसेंटाइल

IIM अमृतसर: 95-96 परसेंटाइल

IIM नागपुर: 95-96 परसेंटाइल

IIM संबलपुर: 95-96 परसेंटाइल

IIM त्रिची: 94-95 परसेंटाइल

IIM रायपुर: 94-95 परसेंटाइल

IIM रांची: 94-95 परसेंटाइल

IIM काशीपुर: 94-95 परसेंटाइल

IIM विजाग: 92-94 परसेंटाइल

IIM रोहतक: 92-94 परसेंटाइल

IIM उदयपुर: 92-94 परसेंटाइल

IIM बोधगया: 92-94 परसेंटाइल

IIM शिलांग: 90 परसेंटाइल

IIM सिरमौर: 90 परसेंटाइल

IIM जम्मू: 90 परसेंटाइल

IIM मुंबई: 90 परसेंटाइल

यदि किसी भी अभ्यर्थी को अपनी परसेंटाइल चेक करनी है तो वे अपनी आंसर की चेक करके अपने प्रतिशतनांक का अंदाजा लगा सकते हैं. Cut off चेक करने के लिए एक विशेष फार्मूला कार्य करता है.. उस सूत्र के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी कट off चेक कर सकते हैं

Cut off से संबंधित विशेषताएं

एमबीए कॉलेजों के WAT-PI राउंड में चयन के लिए अभ्यर्थियों को CAT सेक्शनल कट ऑफ भी पार करना होगा।

IIM के लिए कैट कटऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी हेतु आमतौर पर 98 से 100 प्रतिशत तक होती है ।

रिजर्व वर्ग के लिए IIM की कटऑफ 95 से 98 प्रतिशत के करीब होती है।

एफएमएस, एमडीआई, एसपीजेआईएमआर जैसे शीर्ष एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए कैट कटऑफ 90 से 99 प्रतिशत तक है ।

दो प्रकार की होती है कटऑफ

आईआईएम प्रवेश के लिए कैट कट ऑफ दो प्रकार की होती है - क्वालीफाइंग कट ऑफ और फाइनल कट ऑफ।

IIM कैट कट ऑफ की घोषणा कैट परिणाम की घोषणा से पूर्व की जाती है और अंतिम कैट cut off PI शॉर्टलिस्टिंग के दौरान अनाउंस की जाती है।

प्रवेश के लिए CAT परीक्षा के अंकों को स्वीकार करने वाले अन्य संस्थान भी एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की सूची हेतु न्यूनतम कटऑफ तय करते हैं।

WAT-PI के लिए चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को CAT आवेदन पत्र में अपने द्वारा चुने गए IIM और पाठ्यक्रम का उल्लेख करना होगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story