×

CAT EXAM RESULT : CAT IIM परीक्षा परिणाम किसी भी दिन हो सकता जारी, जानें IIM क्या है

CAT Exam result: cat iim का परीक्षा परिणाम किसी भी दिन जारी हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट से अपडेट लेते रहें

Garima Shukla
Published on: 16 Dec 2024 9:15 AM IST
CAT EXAM RESULT : CAT IIM परीक्षा परिणाम किसी भी दिन हो सकता जारी, जानें IIM क्या है
X

CAT Result 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM कलकत्ता द्वारा जल्द ही कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है। परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल हुए थे वे iimcat.ac.in. के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । स्कोरकार्ड लॉगिन आईडी जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी।परीक्षा में कुल 2.93 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

द्वितीय सप्ताह में हो सकता है जारी रिजल्ट

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा परिणाम जनवरी 2025 के द्वितीय हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद लिंक एक्टिव होगा

नवंबर में आयोजित हुई थी परीक्षा

कैट परीक्षा 24 नवंबर, 2024 को तीन सत्रों में सम्पन्न हुई थी। प्रथम पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक थी। परीक्षा भारत के 170 शहरों में विभिन्न केंद्रों पर संचालित हुई थी।

IIM CAT का रिजल्ट कैसे करना होगा डाउनलोड?

IIM CAT परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद, जो कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे वे आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in. पर जाएं।होमपेज पर प्रदर्शित परिणाम लिंक पर क्लिक करें।आईडी और पासवर्ड सबमिट करें।परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।स्कोरकार्ड पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें

कैट क्या है?

कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है। कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाते हैं। इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है। .

IIM क्या है?

आई.आई.एम. का पूरा नाम भारतीय प्रबंधन संस्थान है। आई.आई.एम. द्वारा MBA कोर्स के लिए स्टूडेंट के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. इस परीक्षा को ही CAT कहते हैं। कैट स्कोर आई.आई.एम. ही नहीं बल्कि कई अन्य प्रबंधन स्कूलों द्वारा मान्यता दिया जाता है।






Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story