×

CBSE - दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम: तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक 

केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की। 99.60 पास प्रतिशत के साथ तिरूवनंतपुरम रीजन ने सभी रीजनों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। दूसरे स्‍थान पर 97.37 प्रतिशत के साथ चेन्‍नई रीजन रहा, जबकि 91.86 पास प्रतिशत के साथ अजमेर तीसरे स्‍थान पर रहा। कुल 16,24,682 विद्यार्थी परीक्षा में

Anoop Ojha
Published on: 29 May 2018 10:18 PM IST
CBSE - दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम: तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक 
X
CBSE - दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम: तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक 

लखनऊ: केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की। 99.60 पास प्रतिशत के साथ तिरूवनंतपुरम रीजन ने सभी रीजनों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। दूसरे स्‍थान पर 97.37 प्रतिशत के साथ चेन्‍नई रीजन रहा, जबकि 91.86 पास प्रतिशत के साथ अजमेर तीसरे स्‍थान पर रहा। कुल 16,24,682 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 14,08,594 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 86.70 है। 499 अंकों के साथ चार विद्यार्थियों ने टॉप किया है।

CBSE - दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम: तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक CBSE - दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम: तिरूवनंतपुरम रीजन में पास प्रतिशत सबसे अधिक

परीक्षा में लड़कों का कुल पास प्रतिशत 85.32 है, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 है, यह लड़कों से 3.35 प्रतिशत बेहतर है। 1,31,493 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 27,476 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए। सीबीएसई ने इस वर्ष दसवीं कक्षा की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की थी।

पिछले वर्ष के अनुसार सीबीएसई ने इस वर्ष भी नेशनल इंफोरमेटिक्‍स सेन्‍टर (एनआईसी) के तकनीकी सहयोग से परीक्षा परिणामों को नेट पर डाला है। विद्यार्थी इन वेबसाइटों के माध्‍यम से अपने परिणाम देख सकते हैं।

दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम एसएमएस भेजकर प्राप्‍त किये जा सकते है-

cbse10 मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजने पर परीक्षा परिणाम प्राप्त होगा। जन्‍म तिथि का फार्मेट ddmmyy है। सीबीएसई https://digilocker.gov.in. पर डिजीलॉकर में दसवीं कक्षा की डिजिटल अंक तालिका उपलब्‍ध कराएगा।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story