×

CBSE Exam 2020: 10वीं और12वीं के छात्र यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card 2020) जारी कर दिया है।एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 19 Jan 2020 3:43 PM IST
CBSE Exam 2020: 10वीं और12वीं के छात्र यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
X

दिल्ली: सीबीएसई (CBSE ) बोर्ड ने 10वीं और 12 वीं (10th & 12th) की परीक्षा के एडमिट कार्ड (Admit Card 2020) जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने आवेदकों की सूची और सेंटर मैटेरियल भी जारी किया है। वहीं स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को सिर्फ स्कूलों के जरिये ही प्राप्त कर सकते हैं, खुद डाउनलोड नहीं कर सकते। ऐसे प्राप्त करे एडमिट कार्ड...

CBSE Exam की डेट:

बता दें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजनसुबह 10:30 से 1: 30 बजे तक के बीच किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बिना डिग्री के 4 करोड़ की नौकरी: जल्द करें आवेदन, सीटें है सीमित

परीक्षा से पहले 10 बजे से 10:15 के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जाएगा। जिसके बाद 10:15 से 10:30 बजे के बीच प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में 10 बजे से पहले पहुंचना होगा।

CBSE Board: 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए जरुरी नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

छात्र डाउनलोड नहीं कर सकेंगे एडमिट कार्ड:

छात्र खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, बल्कि स्कूल उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाएंगे। सभी स्कूल एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को देंगे। इसके लिए स्कूलों को यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करना होगा। स्टूडेंट्स और अभिभावक ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर प्रिंसिपल के साइन होने जरूरी हैं। वरना छात्र को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।वहीं स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड जरुर ले जाएँ।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: ‘ऑटोवाला’ किसको करवाएगा सवारी और किसको करेगा ‘पैदल’

ऐसे होगा CBSE Admit Card डाउनलोड:

सीबीएससी की अधिकारिर वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें।

यहां CBSE 10th, 12th Admit Card 2020 पर जाएं।

अब यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन सबमिट कर लॉग इन करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएंगे।

अब इसे डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें: तकदीर उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते: स्टोरी जान आप भी कहेंगे ‘शाबास अबू’



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story