TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CBSE 10वीं में जल्‍द खत्म होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया

By
Published on: 26 Sept 2016 9:15 AM IST
CBSE 10वीं में जल्‍द खत्म होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया
X

मेरठः केंद्रीय माध्यममिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) की ओर से 2009 में लागू किया गया कांटीन्युअस एंड कॉप्रिहेंसिव इवेल्यूएशन (सीसीई) सिस्टम जल्द ही खत्म किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देश भर से मांगा गया है फीडबैक

-सीबीएसई ने वर्ष 2009 में सीसीई पैटर्न लागू करने के बाद कई बार इस पर फीड बैक मांगे गए।

-कई स्थानों पर तो इस पैटर्न को खत्म करने के लिए आवाज उठी।

-बोर्ड का मकसद छात्र के दिलों दिमाग से परसेंटेज और पास फेल का डर निकालना था।

-लेकिन बोर्ड 10 वीं में दो पैटर्न को फॉलो करता रहा।

-जिसमें होम पैटर्न और दूसरा पुराना बोर्ड पैटर्न।

-बता दें कि प्रति वर्ष बोर्ड के पैटर्न में तमाम छात्र शामिल होते थे।

-इनका रिजल्ट बोर्ड में तैयार होता आया है।

-होम पैटर्न में एग्जाम से लेकर इवेल्यूएशन तक स्कूल लेवल पर ही होता है।

-दोनों का रिजल्ट एक साथ ग्रेडिंग सिस्टम के रूप में सामने आता था।

-इस ग्रेडिंग में छात्र को उसकी असल परसेंटेज का पता नही चल पाता था।

-देश भर के प्राचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों से फीडबैक मांगा गया है।



\

Next Story