TRENDING TAGS :
CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के पूर्व क्यों मिलता है एक्स्ट्रा टाइम, क्या है इसके पीछे का लॉजिक ?
CBSE BOARD EXAM 2025: बोर्ड परीक्षा के पूर्व अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जाता है इसके पीछे कई रीजन होते हैं
CBSE BOARD EXAM 2025: भारत के कई राज्यों में इस समय बोर्ड की CBSE की प्रायोगिक परीक्षाएं या फिर प्री बोर्ड की परीक्षा संचालित हो रही हैंI आगामी फरवरी से बोर्ड के फाइनल पेपर भी शुरू हो जायेंगे जो अप्रैल 2025 मध्य तक संचालित होंगे I बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए कई तरह के नियम और निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं I इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट्स पर विधिवत सूचना और नोटिफिकेशन भी रिलीज हो चुके हैं I बोर्ड परीक्षा का एक नियम ये भी है प्रत्येक परीक्षा के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को पेपर शुरू होने के पूर्व 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र पढ़ने का समय दिया जाता है I इसके पीछे भी एक लॉजिक छिपा है जो बोर्ड द्वारा ही लागू किया जाता है I
जानिए क्यों मिलता है परीक्षा शुरू होने के पहले अतिरिक्त समय
सीबीएसई बोर्ड द्वारा परीक्षा 2025 में 15 मिनट के लिए प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए जो भी रीडिंग टाइम दिया जाता है, उसे "गोल्डन पीरियड" कहते हैंI चाहे परीक्षा फिर 10 वीं की हो या फिर 12 वीं की हो उसमे प्रश्न पत्र के लिए 15 मिनट का समय प्रदान किया जाता हैं. ये समय न सिर्फ प्रश्न पत्र को पढ़ने बल्कि सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से समझने के लिए होता है , इस दौरान अभ्यर्थी और भी प्लान कर सकते हैं I
इस दौरान स्टूडेंट्स ये समझ सकते हैं उन्हें कौन सा प्रश्न हल करना है और कौन सा प्रश्न हल नहीं करना है I प्रत्येक स्टूडेंट्स को एक रणनीति बनाकर अपनी तयारी पूरी करनी है I कैंडिडेट्स इन 15 मिनटों में एक रॉ योजना तैयार कर सकते हैं और सभी
अगले तीन घंटों में उन्हें कौन सा प्रश्न पत्र पहले हल करना है कौन सा बाद में I किस उत्तर को कैसे लिखना है और किस प्रश्न को कितनी देर में सॉल्व किया जा सकता है I
जब भी अपना प्रश्न पत्र चेक करें. एग्जाम लिखने से संबंधित कोई सामग्री तो कम नहीं है I कॉपी लिखने की सभी विषय वस्तु जैसे पेन पेंसिल या अन्य जरूरी वस्तुएं ठीक से कार्य कर रही है या नहीं I
इस 15 मिनट के समय में सभी बड़े उत्तर वाले प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए इन सवालों को आसान और कठिन दो स्तर में बांटकर भी आसानी से समझ सकते हैं
किसी भी तार्किक प्रश्न को पहले रफ में हल करने का प्रयास अवश्य करें ताकि उसे शीघ्रता से हल कर सकें I मुख्य मुख्य बिंदु लिख लें ताकि कम समय में याद रहे
जो प्रश्न बहुत ज्यादा सरल या आसान पद्धति का लगे उसके लिए पेंसिल की सहायता से प्रश्न पत्र में ही पॉइंटर्स बनाकर इम्पोर्टेन्ट तथ्य लिख लें. बाद में समय की बचत करते हुए इन्हें डिटेल में लिखें।
प्रश्न पत्र के हर एक खंड के लिए बराबर बराबर समय विभाजित कर लें ताकि इन 3 घंटों में पूरा पेपर हल करने में सावधानीपूर्वक सॉल्व किया जा सके और कोई भी प्रश्न रिक्त ना जाये .