TRENDING TAGS :
Cbse board exam: CBSE बोर्ड परीक्षा का पंजीकरण शुरू, जानें क्या है निर्देश
Cbse Board Exam : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिये निर्देश जारी कर दिए गए हैं
CBSE EXAM: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा, 2025 में जो भी अभ्यर्थी उपस्थित होंगे उन्हें परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, उन्हें किसी भी असुविधा से बचने के लिए बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देश को समझ लेना चाहिए। 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा 15 फरवरी से 15 मार्च, 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संचालित होंगी I सीबीएसई द्वारा निम्न श्रेणियों के निजी स्टूडेंट्स के लिए व्यवहारिक परीक्षा आयोजित होंगीI
प्रायोगिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
वर्ष 2024 के प्रैक्टिकल विषय के अंक उपलब्ध नहीं हैं।2022 या उससे पहले, जिन्होंने अपने किसी भी विषय में प्रैक्टिकल के साथ निजी श्रेणी के अंतर्गत पूर्ण विषयों के लिए पंजीकरण कराया है।जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं है, उनके लिए कोई प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की आनुपातिक गणना की जाएगी।
सैद्धांतिक परीक्षा के लिए आवंटित केंद्रों पर ही होगी परीक्षाएं उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएंगी जो सैद्धांतिक परीक्षाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।
बाहरी परीक्षकों को सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशकों/अधिकारियों द्वारा नॉमिनेट किया जाएगा।आंतरिक परीक्षकों का चयन केंद्र अधीक्षक द्वारा विद्यालय के संकाय से किया जाएगा। यदि कोई संकाय सदस्य नहीं हैं, तो आस-पास के विद्यालयों के शिक्षकों को नियुक्त कर सकते हैं
उत्तर पुस्तिकाओं के लिए दिशानिर्देश
सीबीएसई द्वारा प्रकाशित प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाओं का ही उपयोग किया जाना चाहिए।
परीक्षकों द्वारा सभी प्रविष्टियां उचित रूप से दर्ज की जानी चाहिए।
आंतरिक और बाह्य परीक्षकों द्वारा अंकों के सत्यापन के बाद व्यावहारिक परीक्षा के दिन ही अंकों को सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
स्टूडेंट्स के लिए निर्देश
अभ्यर्थियों को निम्नलिखित कार्य करने होंगे:
अपने अंक पत्र/परिणाम की प्रति तथा एडमिट कार्ड के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।
परीक्षा की तिथि और समय से पूर्व चेक कर लें उसके बाद जो भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं
.