×

CBSE BOARD EXAM : CBSE बोर्ड परीक्षा हुई आज से शुरू, जानें अधिक डिटेल यहां

CBSE BOARD 2025: cbse बोर्ड की परीक्षाषा आज से शुरू हो गयी हैं परीक्षा 4 अप्रैल तक संचालित होंगी

Garima Shukla
Published on: 15 Feb 2025 11:48 AM IST
CBSE BOARD EXAM : CBSE बोर्ड परीक्षा हुई आज से शुरू, जानें अधिक डिटेल यहां
X

Cbse Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो रही हैं । प्रथम दिन 10वीं कक्षा की जो परीक्षा होंगी उसमें इंग्लिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय शामिल हैं । 12वीं के स्टूडेंट्स की एंटरप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा होगी। दसवीं बोर्ड की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से आयोजित होंगीI

बोर्ड परीक्षा के लिए 42 लाख स्टूडेंट्स द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं देश भर में 7,842 परीक्षा केंद्रों और 26 देशों में आयोजित होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक और 10वीं की 15 फरवरी से 18 मार्च तक संचालित होंगी I

सीबीएसई द्वारा जारी किये गए निर्देश

सीबीएसई द्वारा जो दिशानिर्देश जारी किये गए हैं, उसके अनुसार परामर्श दिया गया है कि मौसम व ट्रैफिक जैसी परिस्थिति का ध्यान रखते हुए परीक्षा हेतु संज्ञान लें । बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स के साथ अभिभावकों को परामर्श दिया है कि वे प्रवेश पत्र में उल्लेखित सभी जरूरी सामान को जांच लें।

आज से शुरू हो रही हैं परीक्षाएं.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है I जो भी कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे निम्नवत सामग्री जो नहीं ले जानी है उनके विषय में एक बार अवश्य चेक कर लें |

पारदर्शी थैली।

ज्यामिति बॉक्स।

नीला/शाही नीला पेन।

स्केल।

लेखन पैड।

रबड़।

एनालाग घड़ी।

पारदर्शी पानी की बोतल।

मेट्रो कार्ड।

बस पास और पैसे।

अनुमति नहीं दी जाने वाली वस्तुएं

स्टेशनरी आइटम जैसे कैलकुलेटर।

पाठ्य सामग्री।

पेन ड्राइव।

लॉग टेबल (केंद्रों द्वारा प्रदान की गई)।

इलेक्ट्रॉनिक पेन।

स्कैनर आदि।

मोबाइल फोन।

स्मार्टवॉच और कैमरे जैसे संचार उपकरण।

वॉलेट, गागल्स, हैंडबैग और पाउच।

खाद्य पदार्थ

केवल मधुमेह रोगी छात्र ही खाद्य पदार्थ ला सकते हैं, अन्यथा, भोजन की अनुमति नहीं।

परीक्षार्थियों को मिलेगी प्रमुखता

मेट्रो स्टेशन पर शनिवार से सीबीएसई दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स को क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट खरीदने व सुरक्षा जांच में प्रमुखता मिलेगी। बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र के लिए स्टूडेंट्स को क्यूआर कोड आधारित टिकट लेने व सुरक्षा जांच के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

परीक्षा प्रवेश पत्र स्टूडेंट्स काउंटर, टीओएम (टिकट आफिस मशीन) व कस्टमर केयर सेंटर से प्रमुखता के आधार पर आसानी टिकट ले सकेंगे। साथ ही उनकी सुरक्षा जांच जल्दी कर स्टेशन पर दाखिला प्रदान किया जाएगा, ताकि टिकट लेने व सुरक्षा जांच में स्टूडेंट्स के लिए देरी न होने पाए।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम, DMRC के द्वारा वर्णित है कि 15 फरवरी से चार अप्रैल के बीच होने वाली सीबीएसई दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान करीब 3.30 छात्र लाख व हजारों स्कूल कर्मचारी आवागमन करेंगे।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story