×

Cbse exam : हिंदी के प्रश्नपत्र में ऐसे लाये उचित अंक, जानें क्या है योग्यता

Cbse परीक्षा में उचित अंक लाने के लिए कैंडिडेट्स कुछ जरूरी निर्देशों का पालन कर सकते हैं और अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 27 Feb 2025 5:12 PM IST
Cbse exam : हिंदी के प्रश्नपत्र में ऐसे लाये उचित अंक, जानें क्या है योग्यता
X

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कल यानि 28 फरवरी 2025 को हिंदी की परीक्षा संचालित होगी I परीक्षा केवल एक पाली में ही आयोजित होगी I परीक्षा का समय सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होगी। अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा केंद्र पर तय समय से पूर्व ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकते हैं । स्टूडेंट्स हिंदी कोर्स A व कोर्स B के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम, प्रश्नों की संख्या सहित पूर्ण विवरण यहां चेक कर सकते हैं I

सीबीएसई द्वारा 10th का पेपर 80 अंक के लिए निर्धारित होगा । प्रश्न पत्र को हल करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 3 घंटे का समय सुनिश्चित होगा ।

सीबीएसई दसवीं के लिए प्रश्न पत्र के दो खंड अ व ब होंगे। खंड अ में वस्तुपरक/ बहुविकल्पीय और खंड ब से वस्तुनिष्ठ/ वर्णात्मक प्रकार के प्रश्न विस्तृत तौर पर पूछे जाएंगे।

दोनों खंडों के लिए कुल 17 प्रश्न पूछे जाएंगे । सभी प्रश्न हल करने अनिवार्य तौर पर आवश्यक हैं ।खंड B में 7 प्रश्न शामिल होंगे और सभी प्रश्नों के आंतरिक विकल्प प्रदान किये जाएंगे

प्रश्न पत्र B भी दो खंदो में विभाजित किये गए हैं I यह खंड अ व ब विभाजित किया गया है ।

खंड अ में उप-प्रश्नों सहित 45 वस्तुपरक प्रश्न पूछे जाएंगे। निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को 40 प्रश्न हल करना होगा।

खंड B में वर्णात्मक प्रश्न और प्रश्नों के आंतरिक विकल्प प्रेषित किये जायेंगे।

दोनों खण्डों के तहत कुल 18 प्रश्न होंगे। दोनों खण्डों के अंतर्गत प्रश्नों के उत्तर देनाअनिवार्य रूप से जरूरी है ।

प्रश्नपत्र के लिए कुल 80 अंक तय किये गए हैं I छात्रों को किसी भी विषय में पास होने हेतु न्यूनतम 33% अंक अर्जित करना अनिवार्य है। हिंदी विषय में परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 26.4 अंक प्राप्त करना आवश्यक रूप से जरूरी है । इसके अतिरिक्त 20 अंक के लिए प्रायोगिक परीक्षा/ एसेसमेंट टेस्ट होंगे। इसमें अलग से उत्तीर्ण होना जरूरी है ।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story