TRENDING TAGS :
CBSE बोर्ड ने बढ़ाई फीस, नए सत्र में क्लास 9 से 12 तक 200 रुपए तक बढ़ोत्तरी
मेरठः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोत्तरी करके अभिभावकों की टेंशन बढ़ा दी है। सीबीएसई बोर्ड स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों पर दोगुना बोझ पड़ेगा। बोर्ड ने नए सत्र से फीस बढ़ाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें... GOOD NEWS: I और II के बच्चों के स्कूल बैग लाने, होमवर्क पर CBSE की रोक
फीस में 200 रुपए तक का इजाफा
-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए सत्र से कक्षा 9 से 12 तक की फीस बढ़ा दी है।
-कक्षा 9 और 11 में होने वाले रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा परीक्षा फीस में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
-परीक्षा की प्रत्येक विषय फीस 120 से बढ़ाकर 150 रुपए की गई है।
-परीक्षार्थियों की फीस में 150 रुपए से 200 रुपए का इजाफा किया गया है।
-नए आदेश के मुताबिक अब 9 और 11 वीं के छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए की जगह 150 रुपए ली जाएगी।
12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस बढ़ी
-बोर्ड मुख्यालय की तरफ से सभी निजी स्कूलों इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।
-12 वीं की बोर्ड परीक्षा फीस प्रत्येक विषय 120 रुपए के स्थान पर पर 150 रुपए जमा करनी है।
-12 वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा फीस दोगुनी देनी होगी।
-बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा फीस 40 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए कर दी है।
-वहीं साइंस के 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थी को करीब 1050 रुपए प्रत्येक फीस जमा करनी होगी।
10वीं में बढ़ाई फीस
-10 वीं की बोर्ड बेस्ड परीक्षा फीस 120 रुपए के स्थान पर 150 रुपयें प्रति विषय जमा होगी।
-10 वीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 150 के हिसाब से 750 रुपए परीक्षा फीस जमा करनी होगी।
-नए सत्र में स्कूल बेस्ड परीक्षा फीस 100 रुपए प्रति विषय के हिसाब से जमा की जाएगी।
-11 वीं में रजिस्ट्रेशन फीस 100 के स्थान पर 150 रुपए देनी होगी।
-सीबीएसई से जुड़े निजी स्कूलों के 9 वीं व 11 वीं के रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।
-अभी परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित नही नही हुई है।
-स्कूलों को बोर्ड परीक्षा फीस के साथ दस हजार रुपयें स्पोर्ट्स फीस भी देनी होगी।
-माइग्रेशन 250 रुपये, डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट फीस 250 रुपए देनी होगी, एक से पांच वर्ष के 500 रुपए, पांच से 10 वर्ष के -1000 रुपए, दस से 20 वर्ष के 2000 रुपये, बोर्ड बेस्ड से स्कूल बेस्ड चेंज कराने पर 1000 रुपए देना होगा।
Next Story