TRENDING TAGS :
CBSE बोर्ड: रीवैल्यूऐशन के लिए 7 जुलाई तक दे सकते हैं आवेदन
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र 7 जुलाई 2017 तक अपने नंबर सुधार (रिइवैल्युएशन) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
नई दिल्ली : इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र 7 जुलाई 2017 तक अपने नंबर सुधार (रीवैल्यूऐशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रीवैल्यूऐशन फॉर्म
-इस साल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के 10 पेपर्स के रीवैल्यूऐशन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद बात मान ली है।
-जिन स्टूडेंट्स को किसी सब्जेक्ट्स में कम नंबर आए हैं, वो 7 जुलाई से पहले रीवैल्यूऐशन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
-स्टूडेंट्स जिन 10 विषयों का रीवैल्यूऐशन करा सकते हैं उनमें इलेक्टिव इंग्लिश को भी शामिल किया गया है।
Next Story