CBSE बोर्ड 12वीं के इंग्लिश पेपर में करेगा ये बदलाव

Shivakant Shukla
Published on: 4 Oct 2018 2:20 PM IST
CBSE बोर्ड 12वीं के इंग्लिश पेपर में करेगा ये बदलाव
X

लखनऊ: सीबीएसई बोर्ड ने सत्र 2019 में 12वीं की परीक्षा में इंग्लिश के प्रश्न पत्र को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस बार विद्यार्थियों को कुछ अलग तरह का पेपर मिलेगा। छात्र cbse.nic.in पर जाकर इसकी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार नए पेपर में सेक्शन ए (रीडिंग) के अंतर्गत तीन पैसेज की बजाय अब सिर्फ दो पैसेज होंगे। पैसेज के क्वेश्चन टाइप में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। अब पैसेज नंबर 1 से स्टूडेंट्स को 5 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन, 9 वेरी शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन और 3 शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन और पैसेज नंबर 2 से दो लॉन्ग टाइप क्वेश्नचन आएंगे।

सेक्शन ए में अब कुल प्रश्नों की संख्या 24 से घटाकर 19 कर दी गई है। कुल 40 से घटकर प्रश्नों की संख्या 35 हो गई है। बोर्ड ने मार्किंग स्कीम और सैंपर क्वेश्चन पेपर भी रिवाइज की है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story