CBSE-CISCE Board Exam 2023: जल्द जारी होगा CBSE, CISCE बोर्ड परीक्षा 2023 का टाइम-टेबल

CBSE, CISCE Board Exam 2023: छात्र, टाइम टेबल जारी होने पर सीबीएसई बार्ड परीक्षा की तारीखों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in और CISCE परीक्षा तिथियों को cisce.org पर देख सकेंगे।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 7 Nov 2022 1:26 PM GMT
CBSE, CISCE Board Exam 2023 time table expected soon
X

CBSE, CISCE Board Exam 2023 time table expected soon (Social Media)

CBSE, CISCE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) जल्द ही कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए टाइम टेबल जल्द जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई और सीआईएससीई दोनों अगले साल एकल बोर्ड परीक्षा आयोजित करेंगे, जबकि 2022 में यह दो सेमेस्टर में आयोजित किए गए थे।

इस माह आयोजित होगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई ने कहा कि अगले साल फरवरी के मध्य में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि सीआईएससीई ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हाल ही में CISCE ने ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की फाइनल एग्जाम के लिए मॉडल पेपर जारी किए है। सीबीएसई बोर्ड ने cbseacademic.nic.in पर विभिन्न विषयों के लिए मॉडल पेपर पब्लिश किए हैं।

यहां जारी होगा टाइम टेबल

छात्र, टाइम टेबल जारी होने पर सीबीएसई बार्ड परीक्षा की तारीखों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in और CISCE परीक्षा तिथियों को cisce.org पर देख सकेंगे। आमतौर पर, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट परीक्षा से कुछ महीने पहले पब्लिश की जाती है।

ऐसे डाउनलोड करें आईसीएसई डेट शीट

  • छात्र सबसे पहले आईसीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org.in पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर बाईं ओर एक नोटिस बोर्ड दिया गया है।
  • ICSE Class 10 Time Table 2023 को दर्शाने वाला एक लिंक वहां पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें। आईसीएसई कक्षा 10 टाइम टेबल को एक नए पेज खुलेगा।
  • कक्षा 10 का टाइम टेबल डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए इसका उपयोग करें।
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story