×

CBSE CTET :CBSE कभी भी घोषित कर सकता है CTET दिसंबर का परीक्षा परिणाम, जानें क्या है पूरी डिटेल

Cbse Ctet 2025: CBSE Ctet दिसंबर सत्र की परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Jan 2025 12:50 PM IST (Updated on: 8 Jan 2025 12:51 PM IST)
CBSE CTET :CBSE कभी भी घोषित कर सकता है CTET दिसंबर का परीक्षा परिणाम, जानें क्या है पूरी डिटेल
X

CBSE CTET 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा दिसंबर में आयोजित हुई थी बोर्ड द्वारा जल्द ही इस परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है. Ctet का एग्जाम 14 दिसंबर को सम्पन्न हुए थे. जिन भी कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थी वे अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट देख सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे परिणाम

सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2024 देखने के लिए अभ्यर्थी को अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा।

इसके बाद कैंडिडेट रिजल्ट/ स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें. अब अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्मतारीख़ लिख करके लॉगिन करें

अब कैंडिडेट्स के लिए स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड भी कर लें

Ctet में उत्तीर्ण होने के लिए इतने अंक अनिवार्य

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल वर्ग के अभ्यर्थी को क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे वहीं एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।.

Answer key होगी जारी

सीबीएसई ने उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की 1 जनवरी को जारी की गई थी जिस पर 5 जनवरी तक ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। अब दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी के अनुरूप परिणाम की घोषणा की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी। ध्यान रखें कि अंतिम उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story