×

Cbse Scholarship 2025: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की बढ़ी अंतिम तिथि, अब 8 फरवरी तक करें आवेदन

CBSE SINGlE GIRL CHILD SCHOLARSHIP: सीबीएसई द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए अब 8 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 26 Jan 2025 6:00 PM IST (Updated on: 26 Jan 2025 6:21 PM IST)
Cbse Scholarship 2025: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की बढ़ी अंतिम तिथि, अब 8 फरवरी तक करें आवेदन
X

CBSE Single Girl Child Scholarship :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अभ्यर्थी अब 8 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट cbse.gov.in से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंI

आवेदन संख्या को देखते हुए बढ़ी तिथि

जो भी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 15 फरवरी 2025 तक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पहले सिंगल गर्ल चाइल्ड आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी तय की गयी थी बाद में आवेदन संख्या की मांग को देखते हुए पंजीकरण तिथि 8 फरवरी कर दी गयी है.

ये है तय योग्यता

इस स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत, वे स्टूडेंट्स आएंगे जो अपने पेरेंट्स की एकमात्र संतान हैं. इसके अतिरिक्त जिन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा में कम से कम 70% अंक प्राप्त किए हैं वे कैंडिडेट्स इसके लिए योग्य पात्र होंगेI छात्रा CBSE के ही संबद्ध स्कूलों में ही कक्षा 11 की स्टूडेंट हो वहीं सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप नवीनीकरण 2024 योजना उन छात्रों के लिए है,जिन्होंने 2023 में आवेदन किया था.

कितनी होनी चाहिए पारिवारिक आय?

यह स्कॉलरशिप सीबीएसई बोर्ड में पढ़ाई करने वाले केवल भारतीय छात्राओं के लिए है. इसके अतिरिक्त सिर्फ वे छात्राएं योग्य पत्र हैं, जिन्होंने 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक निर्धारित है. इस स्कॉलरशिप के दौरान छात्रा को स्कूल या अन्य संस्थाओं द्वारा अतिरिक्त रियायत दी जा सकती है.

कैसे करें आवेदन

CBSE की अधिकृत वेबसाइट पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (नवीनीकरण) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर विजिट करना होगा. इन दोनों स्कीम हेतु CBSE की ऑथेंटिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

आनलाइन आवेदन के लिए क्या है अनिवार्य प्रक्रिया

CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है. इसके लिए आवेदकों को बैंक का नाम, खाता संख्या, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक का पता देना होगा. साथ ही आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है, क्योंकि बिना हस्ताक्षर वाले आवेदन कैंसिल हो जाएंगे.




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story