TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CBSE NEET 2017: परीक्षा खत्म, अब 'आंसर-की' का इंतजार, 8 जून को आएंगे परिणाम

सीबीएसई ने देश भर के करीब 104 शहरों में रविवार (7 मई) को नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए विश्वसनीयता, इंफ्रॉस्ट्रक्चर आदि के आधार पर 11 लाख कैंडिडेट्स के लिए देश भर में 2200 संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाए गए। अब परीक्षा समाप्त हो गई है। अब छात्रों को इसकी 'आंसर-की' का बेसब्री से इंतजार है।

priyankajoshi
Published on: 8 May 2017 4:27 PM IST
CBSE NEET 2017: परीक्षा खत्म, अब आंसर-की का इंतजार, 8 जून को आएंगे परिणाम
X

नई दिल्ली : सीबीएसई ने देश भर के करीब 104 शहरों में रविवार (7 मई) को नेशनल एलिजिबिलटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए विश्वसनीयता, इंफ्रॉस्ट्रक्चर आदि के आधार पर 11 लाख कैंडिडेट्स के लिए देश भर में 2200 संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाए गए। अब परीक्षा समाप्त हो गई है। अब छात्रों को नीट 'आंसर-की' का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें... SC ने दिया केंद्र और CBSE को आदेश, अगले साल से NEET में उर्दू भी होगी शामिल

देश भर के मेडिकल, डेंटल, आयुष और वेटरिनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा का आयोजित की जाती है। इस बार नीट 2016 के 8,02,594 रजिस्ट्रेशन कैंडिडेट्स की अपेक्षा 41.42% ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। नीट 2017 के लिए 11,35,104 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

आपत्ति दर्ज से संबंधित जानकारी जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

आपत्ति सही होने पर पैसे वापस

-छात्रों को सवाल पर आपत्‍ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल पर 1000 रुपए की फीस जमा करनी होगी।

-फीस का ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है।

-अगर छात्रों की आपत्‍ति सही पाई गई तो उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें... CBSE: 11वीं और 12वीं में अब पढ़ाए जाएंगे आयुर्वेद, आर्किटेक्ट और फिलॉसफी

रिजल्ट के लिए चेक करते रहे वेबसाइट

-अब सीबीएसई जल्द ही नीट 2017 की 'आंसर-की' जारी करेगी।

-जिससे स्टूडेंट्स अपने परफॉर्मेंस का सही-सही मूल्यांकन कर सकेंगे।

-किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर चुनौती देने का भी अवसर छात्रों को नहीं मिल सकेगा।

-सीबीएसई ने आंसर-की जारी करने की कोई तारीख निर्धारित नहीं की है।

-इसके लिए छात्रों को लगातार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना होगा।

180 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे

-नीट में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से जुड़े कुल 180 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए।

-एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले सभी कैंडिडेट्स को सील लगी टेस्ट बुकलेट बांटी गई।

-सील लगी टेस्ट बुकलेट के अंदर आंसर शीट्स थी।

ये भी पढ़ें... CBSE अब साल में एक ही बार आयोजित कर सकती है CTET एग्जाम

23 नए शहरों को जोड़े

सीबीएसई ने कहा था कि इस साल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा आयोजन करने वाले पहले वाले शहरों में 23 नए शहरों को जोड़ने का फैसला लिया।

ये भी पढ़ें... CBSE की चेतावनी: स्कूल कैंपस में किताबें और यूनिफॉर्म न बेचें, रद्द हो सकती है मान्यता

ये हैं नए शहर

नए शहरों में से चार-चार कर्नाटक और महराष्ट्र से, तीन-तीन गुजरात और तमिलनाडु से, दो-दो आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल तथा केरल से और एक-एक पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश से हैं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story