×

CBSE NET 2017: परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, 23 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट)परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट्स 23 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। फीस 24 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। आपके बता दे कि 16 नवंबर तक ही आवेदन किया जा सकता था। लेकिन नोटबंदी के कारण आवेदकों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

priyankajoshi
Published on: 17 Nov 2016 4:11 PM IST
CBSE NET 2017: परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ी, 23 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
X

नई दिल्ली : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (NET) परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। अब कैंडिडेट्स 23 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। फीस 24 नवंबर तक जमा कर सकते हैं।

आपके बता दे कि 16 नवंबर तक ही आवेदन किया जा सकता था। लेकिन नोटबंदी के कारण आवेदकों को राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें... CBSE: HRD मिनिस्ट्री ने किया एलान,2018 से फिर शुरू होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा

फार्म में सुधार करने की तारीख भी बढ़ी

-पहले यह तारीख 22 नवंबर से 29 नवंबर तक थी।

-मगर अब बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सीबीएसई नेट की वेबसाइट cbsenet.nic.in/ से जानकारी में सुधार 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक कर सकते है।

-परीक्षा होने के बाद आंसर-की (उत्तर कुंजी) मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें... CBSE स्कूलों में सुधरेगा शिक्षा का स्तर, अब सारी जानकारियां मिलेगी आॅनलाइन

आवेदन शुल्क

-फीस का भुगतान ई-चालान, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से कर सकते है।

-ई-चालान कैनरा, आईसीआईसीआई, सिंडीकेट और एचडीएफसी बैंकों में किया जा सकता है।

-इन दिनों बैंकों का काम बढ़ने से कैंडिडेट्स की परेशानी को देखते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाने का यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें... NAAC-NIRF करेगा यूनिवर्सिटी की ग्रेडिंग और स्वायत्ता का मूल्यांकन

गौरतलब है कि नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अक्तूबर से शुरू हुई थी। हर साल यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार एग्जाम जनवरी में होगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को फॉर्म में दी गई जानकारी में सुधार करने की तिथि को भी आगे बढ़ाया गया है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story