×

अब सीबीएसई नेट परीक्षा में हुआ बदलाव, 22 जनवरी 2017 को होगी परीक्षा

अगले साल नेट परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित होगी। अब तक यह एग्जाम दिसंबर के अंतिम रविवार को आयोजित होती थी। लेकिन इस बार परीक्षा जनवरी में होगी। अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई नेट की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाए। बता दें कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होता है। - इस साल यह परीक्षा जून की बजाए जुलाई में आयोजित की गई थी। -बता दें कि देशभर में सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा इंजीनियरिग और मेडिकल में एडमिशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है।

priyankajoshi
Published on: 9 Sept 2016 2:26 PM IST
अब सीबीएसई नेट परीक्षा में हुआ बदलाव, 22 जनवरी 2017 को होगी परीक्षा
X

नई दिल्ली : देशभर में सीबीएसई की ओर से वाली परीक्षा अब दिसंबर के बजाए जनवरी 2017 में आयोजित होगी। इस बार आयोजन को लेकर बदलाव किया गया है। नेट परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन 15 अक्टूबर तक जारी होगा।

ये भी पढ़ें... सीबीएसई नेट जुलाई 2016 एग्जाम की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

22 जनवरी को होगी नेट परीक्षा

-अगले साल नेट परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित होगी।

-अब तक यह एग्जाम दिसंबर के अंतिम रविवार को आयोजित होती थी। लेकिन इस बार परीक्षा जनवरी में होगी।

-अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई नेट की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाए।

-बता दें कि यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होता है।

ये भी पढ़ें... सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में कटऑफ की बजाय शुरू होगा कॉमन एंट्रेस टेस्ट

-इस साल यह परीक्षा जून की बजाए जुलाई में आयोजित की गई थी।

-बता दें कि देशभर में सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड के अलावा इंजीनियरिग और मेडिकल में एडमिशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन कराया जाता है।

-इन परीक्षाओं को बड़े लेवल पर आयोजित कराई जाती हैं। ऐसे में एग्जाम को दिसंबर में कराने की बजाए जनवरी में कराना तय किया गया है।

ये भी पढ़ें... आईपीयू में बीएससी नर्सिंग की काउंसलिंग 10 अगस्त से होगी शुरू



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story