TRENDING TAGS :
CBSE: 10वीं-12वीं परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए आवेदन शुरू, 27 नवंबर तक करें अप्लाई
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुक्रवार (27 अक्टूबर) से शुरु हो चुकी है। बतौर प्राइवेट छात्र बिना लेट फीस के साथ 27 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्रों के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुक्रवार (27 अक्टूबर) से शुरु हो चुकी है। बतौर प्राइवेट छात्र बिना लेट फीस के साथ 27 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस तारीख के बाद 26 दिसंबर तक लेट फीस के साथ अप्लाई किया जा सकेगा। अंतिम तिथि तक फीस जमा नहीं कराने पर छात्र का फॉर्म बिना नोटिस के स्वीकार नहीं किया जाएगा। जबकि 2016 और उससे पहले परीक्षा में बैठे छात्रों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में जानकारी भरनी होगी। सीबीएसई ने प्राइवेट छात्रों के लिए वर्ष 2016 से ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा को शुरू किया था। अब सीबीएसई ने वर्ष 2018 मार्च में होने वाली 10वीं व 12वीं के लिए आवेदन प्रॉसैस शुरू कर दिया है।
समय से पहले भरें फॉर्म
बोर्ड ने पाया है कि कुछ कैंडिडेट्स ऑनलाइन प्रक्रिया को तो पूरी कर लेते हैं लेकिन फीस जमा नहीं कराते हैं। ऐसे में अगर वह आवेदन करने की अंतिम तिथि तक फीस जमा नहीं करेंगे तो उन्हें बिना नोटिस दिए उनका फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। दिल्ली क्षेत्र से बाहर के कैंड़िडेट्स फरवरी के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। जबकि दिल्ली रीजन के कैंडिडेट्स को उनके आवंटित सेंटर पर एडमिट कार्ड दिए जाएंगे।
आवेदन फीस
छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा के तहत 27 अक्तूबर से 27 नवंबर तक बिना लेट फीस के साथ 5 विषयों के लिए 900 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। जबकि यदि कोई एक विषय की परीक्षा देना चाहता है तो 180 रुपए का पेमेंट करना होगा।
लेट फीस
लेट फीस का भी भुगतान 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक 500 रुपए करना होगा। लेट फीस के रुप में 1000 रुपए 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक और 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2,000 रुपए लेट व 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 5,000 रुपए लेट फीस का भुगतान करना होगा।