TRENDING TAGS :
CBSE UAE RO : CBSE ने दुबई में पहला अंतरराष्ट्रीय रीजनल ऑफिस खोला, UAE के 78 प्रिंसिपल्स ने किया पार्टिसिपेट
CBSE UAE RO: PM मोदी ने UAE की अपनी यात्रा के दौरान 13 फरवरी 2024 को दुबई में CBSE आरओ एवं सीओई खोलने का अनाउंसमेंट किया
CBSE UAE OFFICE 2025: CBSE ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय कार्यालय (RO) और उत्कृष्टता केंद्र (CoE) का उद्घाटन किया I पीएम मोदी ने UAE की अपनी यात्रा के दौरान 13 फरवरी 2024 को दुबई में सीबीएसई के ये दोनों ही कार्यालय खोलने का निर्णय लिया था I
दुबई RO खोलने का उद्देश्य
दुबई में खुले इन नए कार्यलयों के लिए तय लक्ष्यों को निर्धारित किया गया , जिसमें क्षेत्र में परीक्षाओं की देखरेख, योग्यता-आधारित शिक्षा.लागू करना, खेल, कहानी सुनाना और खिलौना-आधारित शिक्षा, नवीन तकनीकों के माध्यम से अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करना हैIसीबीएसई द्वारा जारी निर्देश
CBSE द्वारा जारी निर्देशानुसार “दुबई में सीबीएसई आरओ और सीओई के निदेशक डॉ. राम शंकर ने नए कौशल विषयों को वैश्विक रुझानों के साथ जोड़ने और परिणाम-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने पर बोर्ड के फोकस पर प्रकाश डाला। दुबई में भारत के महावाणिज्यदूत सतीश कुमार सिवन ने शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाये हैं
78 स्कूलों के प्रधानाचार्य ने लिया हिस्सा
Next Story