TRENDING TAGS :
CBSE Scholarship: cbse सिंगल चाइल्ड गर्ल स्कॉलरशिप क़ी तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी, आवेदन प्रक्रिया जानें
Cbse scholarship 2024: CBSE के लिए स्कालरशिप सिंगल चाइल्ड गर्ल के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से सूचना लें सकते हैं
Cbse single child girl scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 में अप्लाई करने क़ी अंतिम तिथि अब 10 जनवरी, 2025 तक कर दी गयी है ।
जिन स्टूडेंट्स को इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना है और जिन्हें इस स्कॉलरशिप के लिए रिन्यूअल करना है, वे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से पंजीकरण कर सकते हैं.। स्कूलों द्वारा इस स्कालरशिप के लिए आवेदन वेरिफिकेशन का कार्य करने के लिए 17 जनवरी, 2025 क़ी तिथि निर्धारित की है। इससे पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, 2025 थी।cbse सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के लिए जो भी स्टूडेंट्स इच्छुक हैं उन्हें परीक्षा में 60% या अधिक अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं। इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स को कक्षा 12 या 11 वीं का विद्यार्थी होना भी जरूरी है.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
CBSE Single Child Scholarship 2024: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा। , इसके बाद 'सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X-2024 REG' पर जाएं फिर आवेदन लिंक पर जाएं आवेदन पत्र भरें, संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ हो रही हैं। परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। वहीं, परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। एनआरआई में आवेदन करने वाले आवेदक भी इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य माने जाएंगे हैं। ,ट्यूशन शुल्क अधिकतम 6,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए.
सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए कुछ जरूरी योग्यता तय हैं.
1- सीबीएसई स्कॉलरशिप खास तौर पर उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जो अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान हैं
2- सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है.
3- सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में 11वीं या 12वीं क्लास में पढ़ना जरूरी है.