TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CBSE: 11वीं और 12वीं में अब पढ़ाए जाएंगे आयुर्वेद, आर्किटेक्ट और फिलॉसफी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अब 11वी और 12वीं कक्षा के बच्चों को आयुर्वेद, इंडियन आर्किटेक्ट और फिलॉसफी जैसे सब्जेक्ट्स भी पढ़ाएगा। एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ये नए विषय भारत के नए वैकल्पिक ज्ञान, परंपराओं और प्रथाओं का हिस्सा होंगे। जो गणित, रसायन विज्ञान, ललित कला, कृषि, व्यापार और वाणिज्य, खगोल विज्ञान, सर्जरी, पर्यावरण, जीवन विज्ञान और इच्छा के विभिन्न विषयों को जोड़ेंगे। इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 7 May 2017 1:38 PM IST
CBSE: 11वीं और 12वीं में अब पढ़ाए जाएंगे आयुर्वेद, आर्किटेक्ट और फिलॉसफी
X

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस सत्र 2017-2018 से अब 11वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को आयुर्वेद, इंडियन आर्किटेक्ट और फिलॉसफी जैसे सब्जेक्ट्स भी पढ़ाएगा। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ये नए विषय भारत के नए वैकल्पिक ज्ञान, परंपराओं और प्रथाओं का हिस्सा होंगे।

ये भी पढें... SC ने दिया केंद्र और CBSE को आदेश, अगले साल से NEET में उर्दू भी होगी शामिल

जिसमें गणित, रसायन विज्ञान, ललित कला, कृषि, व्यापार और वाणिज्य, खगोल विज्ञान, सर्जरी, पर्यावरण, जीवन विज्ञान और इच्छा के विभिन्न विषयों को जोड़ेंगे। इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराया जाएगा।

ये भी पढें... CBSE अब साल में एक ही बार आयोजित कर सकती है CTET एग्जाम

इस साल CBSE में ये होंगे बड़े बदलाव

-सीबीएसई ने 3 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि 2017-18 और आगे होने वाले एग्जाम नए मॉडल के तहत आयोजित की जाएंगी।

-नई स्कीम के अनुसार 10वीं कक्षा के छात्रों को अब 5 विषयों की बजाय 6 विषयों की परीक्षा देनी होगी।

-सीबीेएसई ने अपने शैक्षणिक ऐच्छिक और व्यावसायिक विषयों को कक्षा 12वीं कोर्सेस से हटा दिया गया है।

ये भी पढें... CBSE की चेतावनी: स्कूल कैंपस में किताबें और यूनिफॉर्म न बेचें, रद्द हो सकती है मान्यता

-दरअसल, बोर्ड का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इन विषयों में छात्रों की रूचि कम देखने को मिल रही है।

कदम स्कूल की ओर से सीबीएसई को नकारात्मक फीडबैक मिलने की वजह से उठाया गया है।

-मार्च 2014 में बनाए गए अपने ओपन टेक्ट बेस्ड असेसमेंट (OTBA) को भी सीबीएसई ने कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए वापस ले लिया है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story