×

CBSE Term 1 Result: सीबीएसई टर्म-1 के रिजल्ट फरवरी के पहले सप्ताह तक हो सकते हैं जारी, आज होने की थी उम्मीद

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए CBSE टर्म-1 रिजल्ट 2021-22 आज 24 जनवरी को जारी नहीं करेगी। सीबीएसई रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Jan 2022 10:19 AM GMT (Updated on: 24 Jan 2022 10:21 AM GMT)
cbse term 1 result 2021
X

cbse term 1 result 2021 

CBSE Term 1 Result : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए CBSE टर्म-1 रिजल्ट 2021-22 आज 24 जनवरी को जारी नहीं करेगी। सीबीएसई रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा। इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा के परिणाम, 24 जनवरी, 2022 को आने की उम्मीद है। ताजा जानकारी के अनुसार, सीबीएसई की ओर से परिणाम जनवरी के आखिरी सप्ताह में या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है, कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-1 परीक्षा 2022 के रिजल्ट 24 जनवरी को घोषित नहीं किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

आखिर कब आएंगे सीबीएसई टर्म 1 के नतीजे?

बोर्ड के अधिकारियों ने पुष्टि की है, कि सीबीएसई टर्म-1 के रिजल्ट और टर्म-2 के परिणाम एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग जारी होंगे। हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 24 जनवरी को जारी नहीं किए जाएंगे। ताजा जानकारी के अनुसार, सीबीएसई की ओर से परिणाम जनवरी के आखिरी सप्ताह में या फिर फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। सीबीएसई अधिकारियों ने अपने स्तर पर संभावना जताई है, कि सीबीएसई टर्म-1 परीक्षाओं के परिणाम फरवरी के पहले हफ्ते तक जारी किए जाने की संभावना है।

यहां भी उपलब्ध होंगे स्कोर कार्ड

CBSE की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के टर्म-1 रिजल्ट cbse.gov.in पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर सीबीएसई टर्म 1 परिणाम की जांच कर सकते हैं। छात्र डिजिलॉकर एप (Digilocker App) और वेबसाइट के जरिए भी सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देख सकते हैं। स्कोर कार्ड डिजिलॉकर एप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बता दें, कि सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षाएं 22 दिसंबर, 2021 को समाप्त हुई थी। इस साल, सीबीएसई टर्म-1 और टर्म-2 परीक्षाओं के आधार पर मूल्यांकन करेगा, जिसे अंतिम अंकों में जोड़ा जाएगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story