TRENDING TAGS :
CBSE UGC NET 2017: इसी हफ्ते जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। इस बार नेट परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के एडमिट कार्ड इसी हफ्ते जारी किए जा सकते हैं। इस बार नेट परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। कैंडिडेट्स www.cbsenet.nic.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
आईडी लाना जरूरी
-परीक्षा केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही प्रवेश शुरू हो जाएगा। शाम को 4.30 बजे अंतिम पेपर पूरा होगा।
-पहला पेपर सुबह 7 बजे से परीक्षा केंद्र में होगा।
-दूसरा पेपर सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा। वहीं तीसरा पेपर दोपहर को 2 बजे शुरू होगा।
-परीक्षार्थी कक्ष में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो आईडी कार्ड साथ लाना होगा।
-उम्मीदवारों को हार्ड कॉपी सीबीएसई कार्यालय भेजने की जरूरत नहीं है।
-परिणाम जनवरी 2018 में जारी होने की संभावना है।