TRENDING TAGS :
CCSU Admission: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जारी हुई दूसरी कटआफ
CCSU Admission 2022: मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में 2 से 5 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।
CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परिसर एवं संबंद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कटआफ जारी की है। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में 2 से 5 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।
बिना इनके नहीं होगा एडमिशन
छात्रों को पांच सितंबर तक विश्वविद्यालय परिसर व संबंद्ध कॉलेजों में अपना प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा। प्रवेश लेने के लिए सभी छात्र अपनी लागिन आईडी से अपना पंजीकरण फार्म और आफर लेटर डाउनलोड करेंगे। साथ ही प्रवेश के समय समस्त शैक्षिकि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र जैसे अन्य जरूरी दस्तावेज लाने होंगे।
फर्स्ट मेरिट लिस्ट में इतने हजार छात्रों ने लिया प्रवेश
विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंद्ध कालेजों में पहली कटऑफ में विश्वविद्यालय पोर्टल पर 37,437 विद्यार्थियों के प्रवेश हुए। इसके बाद भी बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं कालेजों में फीस जमा करा चुके है, लेकिन उनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है।
हालांकि ऐसे भी विद्यार्थी हैं जिनकी प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन कालेजों की ओर से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया को सुनिश्चित नहीं किया गया है।
बीएड स्पेशल एजुकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में संचालित बीएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गए हैं। यह पंजीकरण सत्र 2022-23 के लिए हैं। इच्छुक छात्र बीएड स्पेशल एजुकेशन में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ccsuniversity.ac.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बीपीएड, एमपीईएड, एमएड और एलएलएम में इस डेट तक होगा प्रवेश
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कालेजों में संचालित बीपीएड, एमपीईएड, एमएड और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन डेट का बढ़ा दिया है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र दो सितंबर से सात सितंबर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।