TRENDING TAGS :
CCSU Admission 2022: पीएचडी में प्रवेश के लिए 30 सितबंर तक करें आवेदन
CCSU Admission 2022: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितबंर 2022 तक कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम 20 सितबर तक थी।
CCSU Admission 2022: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पी-एच.डी. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितबंर 2022 तक कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले आवेदन की अंतिम 20 सितबर तक थी। अभ्यर्थियों की कम संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
21 सितबंर को जारी होंगे स्पोर्ट्स कोटा का रिजल्ट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकृत एवं स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल सभी अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर अपलोड कर दिया है।
अभ्यर्थि अपने लॉगइन आई0डी0 से लॉगइन कर 21 सितंबर 2022 से अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते है और संबंधित कॉलेज में प्रवेश के लिए 23 सितंबर तक संपर्क कर सकते हैं। इसी के साथ संबंधित महाविद्यालय अभ्यर्थियों का प्रवेश 23 सितंबर 2022 तक कन्फर्म करेंगे।
21 सितंबर को जारी होंगे विभिन्न कोर्स के नतीजे
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर / सम्बद्ध महाविद्यालयों / संस्थानों में संचालित बी०पी०ई०एस०/ बी०एससी० फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स कोर्स में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट कल यानी 21 सितंबर 2022 को जारी की जायेगी। उम्मीदवारों को प्रवेश 21 सितबंर से 23 सितबंर 2022 तक (तीन कार्य दिवस) किया जाएगा। विश्वविद्यालय पोर्टल पर 23 सितबंर 2022 तक विश्वविद्यालय परिसर विभाग / सम्बद्ध महाविद्यालय / संस्थान प्रवेश लेने वाले सभी अभ्यर्थियों सूचित करेंगे।
ऐसे लोगों को मिलेगा ओपन मेरिट से प्रवेश
अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आई०डी (login ID) से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं ऑफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण, मूल निवास आधार आदि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्बन्धित विश्वविद्यालय / संस्थान में जमा करने होंगे।
गौरतलब है कि संस्थान में सीट आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहते है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट के माध्यम से प्रवेश मिलेगा।