×

CCSU में तीसरी मेरिट लिस्ट की डेट बढ़ी, अब एडमिशन 20 जुलाई तक

By
Published on: 19 July 2016 3:06 PM IST
CCSU में तीसरी मेरिट लिस्ट की डेट बढ़ी, अब एडमिशन 20 जुलाई तक
X

मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के तीसरी मेरिट के एडमिशऩ अब 20 जुलाई तक होंगे। सीसीएसयू ने छात्रों को राहत देते हुए दाखिले की डेट बढ़ाने का निर्णय लिया है।

पहले तीसरी मेरिट के दाखिले 19 जुलाई तक पूर्ण कराने का विश्वविद्यालय ने फैसला लिया था। लेकिन अब यह डेट बढ़ा दी गई है। तीसरी मेरिट के दाखिले के बाद सीसीएसयू ने चौथी मेरिट की तैयारी कर रखी है।

21 जुलाई को जारी होगी चौथी मेरिट

-यूनिवर्सिटी ने यूजी की तीसरी मेरिट को जारी करते ही 2 दिन का समय दिया था।

-तीसरी मेरिट 3 फीसदी नीचे आई थी। इसमें सबसे ज्यादा नीचे बीए की मेरिट रही थी।

-बीएससी और बीकॉम की मेरिट में 2 प्रतिशत तक गिरावट आई थी।

-तीसरी मेरिट के एडमिशन के लिए सीसीएसयू ने मंगलवार तक का समय दिया था।

-लेकिन सीसीएसयू ने छात्रों का राहत देते हुए दाखिले के लिए एक दिन और बढ़ाते हुए 20 जुलाई तक का समय दिया है।

-उसके तुरंत बाद ही विश्वविद्यालय चौथी मेरिट 21 जुलाई को जारी कर देगा।

-बता दें कि सोमवार तक ग्रेजुएशन कोर्स में 14884 एडमिशन हो चुके थे।



Next Story