×

CCSU ADMISSION : छठी मेरिट लिस्ट जारी, 5 और 6 अगस्त को होंगे दाखिले

By
Published on: 4 Aug 2016 7:37 AM
CCSU ADMISSION : छठी मेरिट लिस्ट जारी, 5 और 6 अगस्त को होंगे दाखिले
X

मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की छठी मेरिट गुरुवार को जारी होगी। इसके एडमिशन कॉलेजों में 5 और 6 अगस्त को होंगे। इस बार सीसीएसयू को एडेड और राजकीय कॉलेजों की ग्रेजुएशन सीटों को भरने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें... AKTU अपनी वेबसाइट पर नया पोर्टल करेगा शुरू, स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

5 मेरिट जारी होने के बाद भी सीटे खाली

-इस बार सीसीएसयू की ओर से कयास लगाए जा रहे थे कि तीन चार मेरिट में ही सीटें भर जाएंगी।

-लेकिन पांच मेरिट जारी होने के बाद भी हजारों सीटें खाली है।

-बता दें कि कांवड यात्रा के चलते छात्रों को पांचवी मेरिट में एडमिशन का कम समय मिला।

-अगर सीटें नही भर पाती है तो ओपन मेरिट जारी की जा सकती है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!