×

CCSU एडमिशन: 30 जून को जारी होगी मेरिट लिस्ट, छात्रों ने की आखिरी तिथि बढ़ाने की मांग

By
Published on: 29 Jun 2016 6:05 PM IST
CCSU एडमिशन: 30 जून को जारी होगी मेरिट लिस्ट, छात्रों ने की आखिरी तिथि बढ़ाने की मांग
X

लखनऊ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) से संबद्ध राजकीय कॉलेजों में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में प्रवेश की पहली मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी नहीं हुई। अब यह लिस्ट 30 जून को जारी होगी।

सीसीएसयू में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी एजी और बीएससी होम साइंस में करीब 40,000 सीटों के लिए मंगलवार को मेरिट आनी थी, लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया।

ये भी पढ़े...CCSU EXAM: छात्रों को दिया एक और मौका, 18 जुलाई तक करें आवेदन

मेरिट लिस्ट 30 जून को घोषित

-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। विरोध को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने मेरिट स्थगित करते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बुधवार शाम 5 बजे तक बढ़ा दी।

-यूनिवर्सिटी के अनुसार जो भी छात्र बचे हैं, वे हर हाल में बुधवार शाम तक उक्त कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ेगी।

-पहली मेरिट लिस्ट 30 जून को घोषित करते हुए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

-वहीं, मेरिट जारी होने में दो दिन की देरी से प्रवेश प्रक्रिया भी प्रभावित होगी।

-पहले मंगलवार को जारी होने वाली मेरिट लिस्ट 2 जुलाई तक जारी होना था, लेकिन अब यह डेट 5 जुलाई तक बढ़ सकती है।



Next Story