×

CCSU: यूजी की पहली मेरिट का दाखिला खत्म, एमएड सेशन की काउंसिलिंग शुरू

By
Published on: 8 July 2016 6:27 PM IST
CCSU: यूजी की पहली मेरिट का दाखिला खत्म, एमएड सेशन की काउंसिलिंग शुरू
X

मेरठ : चौ चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) से जुड़े कॉलेजों की एमएड सेशन 2014-15 की काउंसिलिंग शुरू हो गई है। सीसीएसयू की काउंसिलिंग 10 जुलाई तक चलेगी।

ईद के दिन गुरुवार को बृहस्पति भवन में काउंसिलिंग कराने के लिए कैंडिडेट्स पहुंचे और अपने डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन कराया। ईद की वजह से मुस्लिम अभ्यर्थी नहीं पहुंचे।

यूजी की पहली मेरिट का दाखिला खत्म

-सीसीएसयू से जुड़े एडेड और राजकीय कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट से शुक्रवार तक प्रवेश हुए।

-अभी तक पहली मेरिट से मेरठ और सहारनपुर मंडल में साढ़े 6000 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है।

-पहली मेरिट से करीब 7000 अभ्यर्थियों के प्रवेश लेने की संभावना है।

-सीसीएसयू की पहली मेरिट से अगर कोई छात्र प्रवेश लेने से चूक जाता है, तो उसे ओपन मेरिट में ही मौका दिया जाएगा।

-अगली मेरिट में नए अभ्यर्थियों को प्रवेश का मौका दिया जाएगा।

-यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए जो शेड्यूल निर्धारित किया था, उसकी डेट बदल चुकी है।

-अकेडमिक सेशन नियमित करने के लिए विवि 2 मेरिट में ही एडेड कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरा करना चाहेगा।

-यूजी की दूसरी मेरिट 9 जुलाई को जारी की जाएगी, इससे 12 जुलाई तक प्रवेश होगा।

पीजी कोर्स में करना होगा इंतजार

-बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स में सबसे अधिक प्रवेश मेरठ जिले में हुए हैं।

-इसके बाद बुलंदशहर जिले में प्रवेश हुए हैं।

-पहली मेरिट से अभी तक मेरठ में 1448, बुलंदशहर में 936, गाजियाबाद में 823, गौतमबुद्धनगर में 218, हापुड़ में 471, मुजफ्फरनगर में 778, सहारनपुर में 882, शामली में 381 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिए हैं।

-राजकीय और एडेड कालेजों में परंपरागत और व्यवसायिक पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) एडमिशन के लिए 5 से 25 जुलाई के बीच रजिस्ट्रेशन होने वाला था, लेकिन ग्रेजुएशन के कई रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुए।

-इसकी वजह से पीजी में रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को इंतजार करना पड़ेगा।



Next Story