×

CCSU ने बंद किया BBA, यूजी और पीजी के एडमिशन 12 सितंबर तक

By
Published on: 10 Sept 2016 12:17 PM IST
CCSU ने बंद किया BBA, यूजी और पीजी के एडमिशन 12 सितंबर तक
X

मेरठ: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने 'बीए एलएलबी' और 'एलएलबी' में रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाकर 12 सितंबर कर दी है। डेट के बढ़ने पर छात्रों ने राहत की सांस ली है। यूनिवर्सिटी ने बीपीएड और एमपीएड रजिस्ट्रेशन की डेट भी बढ़ाई है। वहीं बीबीए का नोटिफिकेशन होने और रजिस्ट्रेशन शुरू करने के बाद यह कोर्स इस साल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सिलेबस तैयार नहीं होने के कारण इस साल बीबीए नहीं शुरू होगा।

12 तक होंगे रजिस्ट्रेशन

-यूनिवर्सिटी एडमिशन कोर्डिनेटर प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि बीए, एलएलबी, एलएलबी, बीपीएड और एमपीएड में रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर तक होंगे।

-मेरठ कॉलेज में रजिस्ट्रेशन एलएलबी के रजिस्ट्रेशन भी ओपन हो गए है।

-हाइकोर्ट के आदेश के बाद रजिस्ट्रेशन को ओपन किया गया है।

-उधर यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स की तीसरी मेरिट और यूजी प्रोफेशनल, पीजी ट्रेडिशनल, प्रोफेशनल कोर्स की दूसरी मेरिट के एडमिशन चल रहे है।

-यूनिवर्सिटी ने दोनों मेरिट के दाखिलों की डेट का 12 सितम्बर कर दिया है।

सीसीएसयू ने बंद किया बीबीए

-यूनिवर्सिटी ने दो दिन पहले ही विवि में बीबीए के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था।

-8 सितंबर से रजिस्ट्रेशन को ओपन करने का फैसला भी लिया था।

-इसके बावजूद यहां 7 रजिस्ट्रेशन हो भी गए थे।

-7 रजिस्ट्रेशन आवेदकों को यूनिवर्सिर्टी ने फोन कर दूसरे कॉलेजों में ट्रांसफर का मौका दिया।

-बता दें कि सूत्रों के मुताबिक सिलेबस के तैयार नहीं होने की वजह से इस साल बीबीए शुरू नहीं किया गया है।



Next Story