TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीसीएसयू में 'दो मेरिट' व 'दो ओपन मेरिट' से होंगे प्रवेश, कंफर्म होते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज

By
Published on: 1 Jun 2017 9:29 AM IST
सीसीएसयू में दो मेरिट व दो ओपन मेरिट से होंगे प्रवेश, कंफर्म होते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज
X

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2017-18 के प्रवेश के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। मेरिट के बाद प्रवेश कंफर्म होते ही आवेदक को उनके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा सूचना मिल जाएगी।

दूसरी मेरिट में कॉलेज बदलने का मौका

-प्रवेश समन्वयक प्रो. वाई विमला के मुताबिक विश्वविद्यालय में प्रवेश की आॅनलाइन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें बदलाव भी किया गया है।

-उन्होंने बताया कि नया बदलाव ओपन मेरिट का किया गया है। सभी पाठयक्रमों में 'दो मेरिट' दी जाएगी। इसके बाद 'ओपन मेरिट' जारी होगी।

-इसमें छात्रों को कॉलेज बदलने का मौका नहीं मिलेगा। जबकि दूसरी मेरिट में छात्रों को कॉलेज बदलने की सुविधा होगी।

-विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में बुधवार को बैठक कर मंथन किया गया है।

ऐसे होगा पंजीकरण

-बता दें कि पंजीकरण के समय छात्र से आरक्षित वर्ग की जानकारी ली जाएगी।

-जो छात्र आरक्षण का लाभ लेना चाहता है, तो उसके आधार पर प्रवेश होगा।

-कॉलेजों के पास प्रवेश को निरस्त करने का अधिकार होगा। एक छात्र छह कॉलेजों के विकल्प ही भरेगा।

-वहीं इस साल आधार कार्ड को लागू किया जाएगा। छात्रों का आॅनलाइन पंजीकरण तब ही होगा आधार कार्ड नंबर दिया जाएगा।

-एक मोबाइल नंबर से एक ही पंजीकरण होगा। किसी दोस्त या साथी का मोबाइल नंबर भी देना होगा।

-इस सत्र में भी छात्रों को स्पोर्ट्स कोटे से प्रवेश में चार प्रतिशत का वेटेज मिलेगा।

-कोई छात्र आरक्षण श्रेणी के तहत प्रवेश के लिए पंजीयन कराता है तो उसे सामान्य सीट पर प्रवेश सीट नहीं दी जाएगी।

-एससी, ओबीसी और अन्य वर्ग से आरक्षण मांगते हैं, उन्हें सामान्य सीटों पर विवि प्रवेश दे देता था।

-आरक्षण सीट पर प्रवेश पंजीयन करेंगे उन्हे आरक्षण व सामान्य वर्ग के छात्रों को सामान्य सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।

-सामान्य वर्ग में सीट खाली भी रहती है, तो आरक्षण पर प्रवेश देकर सीट नहीं भरी जाएगी। 20 जून से पंजीयन शुरू हो जाएंगे।



\

Next Story