×

CCSU: छात्रों को मिलेगा फिर से मौका, 14 से 24 OCT तक होगा प्रैक्टिकल और वायवा

प्रैक्टिकल और वायवा के लिए विषय के हिसाब से सेंटर तय किए गए है। मेरठ और सहारनपुर मंडल में 6 कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। मेरठ में तीन कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। मेरठ और सहारनपुर मंडल के छात्रों के विषय का एक ही जगह सेंटर बनाया गया है। बता दें कि प्रैक्टिकल और वायवा के आवेदन लेट फीस के साथ पहले ही विवि में जमा हो चुके है।

priyankajoshi
Published on: 5 Oct 2016 10:50 AM GMT
CCSU: छात्रों को मिलेगा फिर से मौका, 14 से 24 OCT तक होगा प्रैक्टिकल और वायवा
X

मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) मुख्य वार्षिक परीक्षा 2016 के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके प्रैक्टिकल और वायवा छूट गया था, उन्हें दोबारा देेने का मौका दिया जाएगा। अब प्रैक्टिकल और वायवा 14 से 24 अक्टूबर तक होंगे।

ये भी पढ़ें... CCSU में दाखिला के दौरान होगा स्पेलिंग का वेरिफिकेशन, छात्रों को मिलेगी राहत

विषय के हिसाब से होंगे सेंटर

-प्रैक्टिकल और वायवा के लिए विषय के हिसाब से सेंटर तय किए गए है।

-मेरठ और सहारनपुर मंडल में 6 कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है।

-मेरठ में तीन कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है।

-मेरठ और सहारनपुर मंडल के छात्रों के विषय का एक ही जगह सेंटर बनाया गया है।

-बता दें कि प्रैक्टिकल और वायवा के आवेदन लेट फीस के साथ पहले ही विवि में जमा हो चुके है।

ये भी पढ़ें... CCSU में BJMC कोर्स हुआ शुरू, अगले सेशन से MPHIL और PHD भी

इन विषयों में होगा प्रेक्टिकल

-मेरठ कॉलेज में एजुकेशन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, राजनीति शास्त्र, इतिहास, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, सैन्य अध्ययन, भूगोल, एलएलबी, एलएलएम, बीकॉम, एमकॉम, मुख्य विषय शारीरिक शिक्षा का प्रैक्टिकल और वायवा विषय का होगा।

-डीएन कॉलेज में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, सांख्यिकी, बीएससी कंप्यूटर, साइंस एंड एप्लीकेशंस, खेलकूद, एवं शारीरिक शिक्षा के प्रैक्टिकल होंगे।

ये भी पढ़ें... CCSU : यूजीसी रैगिंग को लेकर सख्त, बदले नियम, नोटिफिकेशन जारी

-वहीं आरजी कॉलेज में गृह विज्ञान, संगीत और चित्रकला विषय के प्रैक्टिकल होंगे।

-डीजे कॉलेज बडौत में औद्योगिक रसायन और औद्योगिक सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय का प्रैक्टिकल होगा।

-जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर में भू विज्ञान और एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में बीएससी शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं क्रीड़ा विषय का प्रैक्टिकल होगा।

ये भी पढ़ें... CCSU में बीपीएड और एमपीएड एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story