TRENDING TAGS :
CCSU में छठी कटऑफ लिस्ट जारी, M Ed की तीसरी काउंसिलिंग 9 अगस्त से शुरू
मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने अब छठी कटऑफ लिस्ट जारी की है। इसके तहत 6 अगस्त तक एडमिशन होंगे।
सीसीएसयू कर रहा है सीटें भरने के लिए लगातार प्रयास
-यूनिवर्सिटी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आगे ओपन मेरिट जारी की जाएगी या फिर कोई और भी कटऑफ जारी होगी।
-सीसीएसयू की ओर से तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद कहा गया था कि इसके बाद कोई कटऑफ जारी नहीं की जाएगी।
-मगर दाखिले का औसत कम होने के कारण सीसीएसयू को तीसरी के बाद तीन और कटऑफ जारी करनी पड़ी।
-गौरतलब है कि पांचवीं कटऑफ तक जिले के तीनों कॉलेजों में 60 फीसदी तक ही दाखिले हुए हैं।
-सीटें भरने के लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़ें... AKTU छात्रों को जॉब देगी कोरियन कंपनी, बढ़ेंगे जॉब के मौके
CCSU में M Ed की तीसरी काउंसिलिंग 9 अगस्त से शुरू
-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने एमएड सेशन (2014-15) की तीसरी काउंसिलिंग की तिथि तय कर दी है।
-एमएड की काउंसिलिंग 9 से 12 अगस्त तक सीसीएसयू में ही होगी।
-ये काउंसिलिंग यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में सुबह 10 बजे से होगी।
पॉलीटेक्निक की स्पॉट काउंसिलिंग 9 अगस्त को
-एमएड की तीसरी काउंसिलिंग के लिए सीसीएसयू ने वेबसाइट पर सर्कुलर भी अपलोड कर दिया है।
-वहीं 9 अगस्त को पॉलीटेक्निक की स्पॉट काउंसिलिंग भी होगी।
-यह काउंसिलिंग राजकीय और एडेड संस्थाओं की खाली सीटों को भरने के लिए पॉलिटेक्निक स्पॉट काउंसिलिंग होगी।
-बता दे कि 6 अगस्त तक काउंसिलिंग से होने दाखिले की प्रवेश प्रक्रिया होगी।
-इसमें स्पॉट काउंसिलिंग में प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही पंजीकृत होने के लिए पात्र होंगे।
-खाली सीटों का ब्यौरा 7 अगस्त से वेबसाइट पर देखा जा सकता है।