×

CCSU में दाखिला के दौरान होगा स्पेलिंग का वेरिफिकेशन, छात्रों को मिलेगी राहत

नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया के दौरान छात्रों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा। रजिस्ट्रार दीप चंद्र का कहना है कि स्पेलिंग मिस्टेक के काफी मामले आते है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन के माध्यम से अपने और माता-पिता के नाम की स्पेलिंग लिखते है। वहीं मार्कशीट और डिग्री पर लिखी जाती है। गलती ना हो इसलिए क्रॉस चेक की योजना बना रही है। नए सत्र के रजिस्ट्रेशन में स्पेलिंग की गलती ना हो इसके लिए अलर्ट की व्यवस्था की जाएगी।

priyankajoshi
Published on: 12 Sept 2016 2:23 PM IST
CCSU में दाखिला के दौरान होगा स्पेलिंग का वेरिफिकेशन, छात्रों को मिलेगी राहत
X

मेरठ : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में अब नए सेशन में दाखिला प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन के दौरान स्पेलिंग में सावधानी बरती जाएगी। छात्रों की गलती को भी क्रॉस चेक किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... UP में बेरोजगारों के जल्द आएंगे ‘अच्छे दिन’, 50 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

नहीं आएगी काम में रुकावट

-मेरठ और सहारनपुर मंडल में हर साल करीब 6 लाख प्राइवेट और रेगुलर छात्र यूनिवर्सिटी की परीक्षा देते है।

-सीसीएसयू इतने ही छात्रों की मार्कशीट जारी करता है।

-हर साल मार्कशीट में पिता के नाम, सर नेम आदि में स्पेलिंग मिस्टेक आती है।

-मार्कशीट जारी करने पर बहुत से छात्र इन गलतियों पर ध्यान नही देते है।

ये भी पढ़ें... ये हैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटीज, जानिए इनकी रैंकिंग

-जब उनका वेरिफिकेशन होता है तो सीसीएसयू में जाकर उसके लिए भटकना पड़ता है। लेकिन अब यूनिवर्सिटी छात्रों की सहुलियत के लिए क्रास चेक करेगा। जिससे छात्रों के काम में रूकावट नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें... UTTAR PRADESH नगर निगम में 40,000 जॉब्स, अप्लाई करें

छात्रों को किया जाएगा जागरूक

-नए सत्र में एडमिशन प्रक्रिया के दौरान छात्रों का वेरीफिकेशन आसान हो जाएगा।

-रजिस्ट्रार दीप चंद्र का कहना है कि स्पेलिंग मिस्टेक के काफी मामले आते है।

-स्टूडेंट्स ऑनलाइन के माध्यम से अपने और माता-पिता के नाम की स्पेलिंग लिखते है।

-वहीं मार्कशीट और डिग्री पर लिखी जाती है। गलती ना हो इसलिए क्रॉस चेक की योजना बना रही है।

-नए सत्र के रजिस्ट्रेशन में स्पेलिंग की गलती ना हो इसके लिए अलर्ट की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें... यूपी में मानदेय पर रखे जाएंगे 30 हजार BPED शिक्षक, KGMU ट्रामा सेंटर का होगा विस्तार



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story