×

CDS 1 RESULT: CDS 1 का परिणाम हुआ घोषित, इस प्रक्रिया से चेक करें अपना रिजल्ट

CDS 1 एग्जाम का अगला चरण साक्षात्कार परीक्षा का होगा इसके लिए कैंडिडेट एक्सपर्ट से ट्रेनिंग लेकर अभी से तैयारी शुरू कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 1 Aug 2024 1:09 PM IST
CDS 1 RESULT: CDS 1 का परिणाम हुआ घोषित, इस प्रक्रिया से चेक करें अपना रिजल्ट
X

UPSC CDS 1 RESULTS: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस, सीडीएस I परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट upsc.gov.in. से अपने रिजल्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आयोग द्वारा इस एग्जाम परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया गया थाI

इस तरह देखें परिणाम

यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ‘What’s New Section’ में क्लिक करें और इस विकल्प में जाएं फिर वहां दिए गए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन PAHSE 1 लिखित परीक्षा 2024 ऑप्शन पर जाएं, यहां दी गयी रिजल्ट की पीडीएफ खुलेगी. जहाँ सफल हुए कैंडिडेट्स के परिणाम सूची बद्ध होंगे .वहां से परिणाम डाउनलोड कर लेंI CDS I के रिजल्ट पीडीएफ में प्रकाशित उन अभ्यर्थी का परिणाम है जिन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी (INA), इंडियन मिलिट्री एकेडमी(IMA), एयर फोर्स एकेडमी(AFA), ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी(OTA पुरुष) और (OTA महिला) में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में क्वालीफाई किया है.

अब अगला चरण इंटरव्यू का

जिन्होंने यूपीएससी सीडीएस I की लिखित परीक्षा दी थी उन कैंडिडेट्स को अब आगे के इंटरव्यू राउंड की प्रेपरेशन करनी चाहिए इसके लिए आयोग की तरफ से अधिकृत सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी और साक्षात्कार तिथि भी नोटिफिकेशन के बाद स्पष्ट हो जाएगीI

इस दिन हुआ था एग्जाम

CDS 1 लिखित परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया गया था. परीक्षा दो पाली सुबह 9 से 11 और दोपहर में 12 से २ बजे तक सम्पन्न हुई थी

दो चरण में होगा इंटरव्यू राउंड

यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा का इंटरव्यू राउंड दो चरण में होगा. स्टेज 1 में ऑफिसर इंटेलीजेंस रेटिंग टेस्ट्स, पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट होगा. कैंडिडेट का वर्बल और नॉन वर्बल इंटेलीजेंस देखा जाएगा. इस राउंड में और भी बहुत कुछ क्लियर करना होता है. सेकेंड स्टेज में बहुत से साइकोलॉजिकल टेस्ट्स, ग्रुप टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू आदि होगा.

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story