×

CGBSE BOARD Exam,: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

CGBSE board परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं जो भी कैंडिडेट्स सक्षम हैं अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 1 March 2025 3:14 PM IST
CGBSE BOARD Exam,: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र हुए जारी, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
X

CGBSE Board Exam : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के प्रवेश पत्र प्रकाशित किये गए हैं। लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट cgbse.nic.in. से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

CGBSE बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक संचालित होनी सुनिश्चित हुई है । सीजीबीएसई 10 वीं की परीक्षा 3 मार्च से प्रारम्भ होकर 24 मार्च तक सम्पन्न होंगी। अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से बोर्ड परीक्षा तिथि का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं CG बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12 परीक्षा की समयवधि 3 घंटे 15 मिनट निर्धारित की गयी है। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक संचालित होंगी। स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान सीजीबीएसई प्रश्न पत्र हेतु अतिरिक्त 15 मिनट प्रेषित किये जाएंगे।

परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर जाएं एडमिट कार्ड

परीक्षार्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे अपने 10वीं एवं 12वीं एडमिट कार्ड 2025 अपने स्कूल आईडी के साथ परीक्षा हॉल में ले जाएं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स किसी भी देरी से बचने के लिए परीक्षा प्रारम्भ होने से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है ।

कैसे डाउनलोड करे प्रवेश पत्र

कैंडिडेट्स 10वीं एवं 12वीं का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए मुख्य निर्देशों को फॉलो कर सकते हैं।

सर्वप्रथम अधिकृत वेबसाइट cgbse.nic.in. पर विजिट करें ।

उसके बाद 'स्टूडेंट कॉर्नर' टैब पर जाएं और एडमिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें।

हाई स्कूल प्रवेश पत्र के विकल्प पर जाएं

इसके बाद मुख्य परीक्षा 2025 विकल्प पर क्लिक करें।




Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story