×

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप

बता दें कि 12वीं में योगेंद्र वर्मा 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉपर बने हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में 99.33 फीसदी अंक प्राप्त करके निशा पटेल टॉपर बनीं हैं। ध्यान रहे कि 2018 में दसवीं का रिजल्ट 68.04 जबकि 12वीं का रिजल्ट 77% रहा था।

Shivakant Shukla
Published on: 10 May 2019 3:25 PM IST
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप
X

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा।

बता दें कि 12वीं में योगेंद्र वर्मा 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉपर बने हैं। वहीं 10वीं की परीक्षा में 99.33 फीसदी अंक प्राप्त करके निशा पटेल टॉपर बनीं हैं। ध्यान रहे कि 2018 में दसवीं का रिजल्ट 68.04 जबकि 12वीं का रिजल्ट 77% रहा था।

ये भी पढ़ें— किसने बोला अगर मोदी सत्ता में लौटे तो उसके जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे?

10वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा में 3,88,120 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 2,61,177 पास हुए। 10वीं में लड़कियां 70.77 प्रतिशत पास हुईं है। लड़कों का रिजल्ट 65 फीसदी रहा है। 28 फीसदी फर्स्ट डिविजन पास हुए है। 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए हैं। साढ़े 3 फीसदी थर्ड डिविजन में पास हुए हैं।

छात्र बोर्ड की वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें— उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story