×

CCSU में 6 सितंबर को LLM की काउंसलिंग, 220 सीटों के लिए होगा एडमिशन

By
Published on: 31 Aug 2016 9:34 AM IST
CCSU में 6 सितंबर को LLM की काउंसलिंग, 220 सीटों के लिए होगा एडमिशन
X

मेरठः चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी(CCSU) में एलएलएम में प्रवेश के लिए 6 सितंबर को काउंसलिंग होगी। प्रवेश के लिए 498 रैंक तक के अभ्‍यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

एलएलएम की 220 सीट

-एलएलएम की 220 सीटों पर प्रवेश के लिए एक से 498 रैंक तक के अभ्‍यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

-यह काउंसलिंग यूनिवर्सिटी के बृहस्पति भवन में सुबह दस बजे से होगी।

-बता दे कि यूनिवर्सिटी में एलएलएम की 60, मेरठ कॉलेज मेरठ 120 और एनएएस कॉलेज में 40 सीट है।

-उधर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में अब पांच सितंबर तक एलएलबी में रजिस्ट्रेशन होंगे।

-अब छात्र पांच सितंबर तक छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकते है।



Next Story