×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: ओपन मेरिट 3 अगस्त को, 4-5 अगस्त को होंगे एडमिशन

By
Published on: 1 Aug 2017 10:42 AM IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: ओपन मेरिट 3 अगस्त को, 4-5 अगस्त को होंगे एडमिशन
X
मेरठ: सीसीएसयू में लगेगा सोलर प्लांट, कुलधिपति करेंगे उद्घाटन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एडेड और सेल्फ फाइनेंस बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी यूजी कोर्स की ओपन मेरिट 3 अगस्त को जारी होगी। जबकि दाखिले 4 और 5 अगस्त को होंगे। पहली ओपन मेरिट में छात्र अपने पंजीकृत कॉलेज और कोर्स में ही आवेदन कर सकते हैं। जिसे छात्र प्रफोर्मा लॉगिन आईडी से डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को प्रोफोर्मा साइन करने के बाद संबधित कॉलेज में जमा करना होगा।

3 अगस्त दोपहर तक आवेदन

-विश्वविद्यालय के मुताबिक ओपन मेरिट के लिए आवेदक एडमिशन पोर्टल पर जाएंगे। अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से जिस कॉलेज में आवेदन किया है। अलग-अलग प्रफोर्मा डाउनलोड कर सकेंगे।

-आवेदक को साइन करके कॉलेज में जमा करना होगा। ओपन मेरिट के लिए 2 से 3 अगस्त की दोपहर तक कॉलेजों में आवेदन हो सकेगा। जिसके बाद कॉलेज आपेन मेरिट जारी करेगा।

-मेरिट के 4 अगस्त को एडमिशन होंगे। वहीं 5 अगस्त को वेटिंग लिस्ट से छात्रों के एडमिशन होंगे।

-कॉलेज प्राप्त आवेदनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और कोर्स की पूरी सूची नियत ईमेल आईडी पर विश्वविद्यालय को भेजेगा।

ऐसे करें आवेदन

-छात्र अपनी लॉगिन आईडी पर जाएंगे और ओपन मेरिट का प्रफोर्मा डाउनलोड कर लें। केवल साइन करके संबधित कॉलेज में जमा करना होगा।

-जिस कॉलेज में परफोरमा जमा करना होगा। उसका आधा हिस्सा छात्र को वापस मिलेंगे। इस हिस्से पर कॉलेज को क्रमांक और मुहर लगाना अनिवार्य होगा।

-प्रफोर्मा पर छात्रों का प्रतिशत भी दर्ज होगा, जिससे मेरिट तैयार करने में कोई परेशानी न हो।



\

Next Story