TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: Ph.D में 30 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन

By
Published on: 29 Aug 2017 10:09 AM IST
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: Ph.D में 30 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन
X
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: Ph.D में 30 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी में प्रवेश के लिए सीईटी 2016 पास करने वाले और सीईटी में छूट वाले अथ्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है। जिसके लिए 30 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन होगा। आवेदन 30 अगस्त से 10 सितंबर तक होगा।

यह भी पढ़ें: DU SOL Admission 2017: लेट फीस के साथ 31 अगस्त तक सकते है आवेदन

ये हैं दिए निर्देश

-विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर निर्देश अपलोड किए हैं। विश्वविद्यालय ने छह माह का प्री पीएचडी कोर्स वर्क शुरू किया था।

-जिस सब्जेक्ट में नहीं किया गया, उसके लिए निर्देश दिए हैं। इसके लिए आवेदन 30 अगस्त से 10 सितंबर तक होगा।

—वहीं पंजीकृत डाक से आवेदन विश्वविद्यालय पहुंचने की अंतिम तारीख 20 सितंबर तक होगा।

सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए प्रवेश पंजीकरण शुल्क पांच सौ रुपए और एससी और एसटी के लिए 250 रुपए रखा गया है।

यह भी पढ़ें: UPTET 2017: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 11 सितंबर तक करें अप्लाई

शीघ्र हो कोर्स वर्क शुरू

-सीईटी से छूट वालों में नियमित स्थाई शिक्षक, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अनुमोदन के बाद तीन साल से कार्य कर रहे शिक्षक, यूजीसी नेट के जेआरएफ पास, सीएसआईआर, आईसीएआर आदि केंद्रीय निकायों से फेलोशिप प्राप्त अभ्यार्थी शामिल है।

-केंद्रीय और राज्य विवि द्वारा प्रवेश परीक्षा से एमफिल 55 फीसदी से करने वाले पात्र हैं। विश्वविद्यालय शीघ्र ही कोर्स वर्क का कार्य शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें: महज 21 की उम्र में आदित्य झावर ने पास की CA, CS और CMA एग्जाम

-वहीं कला वर्ग में भूगोल, संगीत, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाज शास्त्र और मनोविज्ञान सब्जेक्ट में आवेदन होगा।

-विज्ञान वर्ग में फिजिक्स, बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ जूलॉजी, कृषि वर्ग में एग्रोनॉमी, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरिंग, कृषि अर्थशास्त्र, कृषि रसायन, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र सब्जेक्ट में जिन अभ्यार्थी ने सीईटी 2016 पास किया या सीईटी में छूट हो। वह आवेदन कर सकते हैं।



\

Next Story