×

CISCE ICSE, ISC RESULTS 2017: 29 मई को आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 29 मई सोमवार को दोपहर, 3 बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स सीआईएससीई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cisce.org/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 27 May 2017 2:33 PM IST
CISCE ICSE, ISC RESULTS 2017: 29 मई को आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम
X

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम 29 मई सोमवार को दोपहर, 3 बजे घोषित किए जाएंगे। स्टूडेंट्स सीआईएससीई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इस साल बोर्ड सर्टिफिकेट और मार्कशीट का डिजिटल वर्जन भी जारी करने जा रहा है, इसलिए छात्र अपना डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी देख सकते हैं। सीआईएससीई हर साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट 12वीं (ISC) एग्जामिनेशन आयोजित करवाती है।

10 मार्च से थी परीक्षाएं

-इस साल 10 मार्च से 21 अप्रैल तक परीक्षाएं आयोजित की गईं थीं।

-पिछले साल 2016 में 6 मई को रिजल्ट घोषित किए गए थे।

-2016 में करीब 1 लाख 68 हजार 591 परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से करीब 98.64 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

-छात्रों का पासिंग प्रतिशत 97.03 था जबकि छात्राओं का 99.13 था।

-जबकि आईएससी 12वीं का रिजल्ट 96.46 फीसदी रहा था।

ऐसे जाने अपना रिजल्ट :

-सबसे पहले छात्रों को https://www.cisce.org/ पर जाना होगा।

-उसके बाद ISC Class 12 result 2017 और ICSE 10th result 2017 पर क्लिक करना होगा।

-रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

-अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story