TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्लैट-2016: लखनऊ के स्टूडेंट्स छाए, हर्ष ने हासिल की 26वीं रैंक

shalini
Published on: 23 May 2016 10:50 AM IST
क्लैट-2016: लखनऊ के स्टूडेंट्स छाए, हर्ष ने हासिल की 26वीं रैंक
X

लखनऊ: पूरे देश भर के 17 राष्‍ट्रीय विधि विद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित क्लैट (कॉमन लॉ एडमीशन टेस्‍ट) - 2016 का रिजल्‍ट रविवार को देर शाम घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में बंगलुरू के विराज अनंत ने 174.5 नंबरों के साथ टॉप किया है। दूसरे स्‍थान पर नई दिल्‍ली के वंश अग्रवाल ने 172.7 अंक हासिल किए। खास बात तो यह है कि इस परीक्षा में लखनऊ के मेधावियों ने भी अपनी सफलता के परचम लहराए हैं।

लखनऊ के मेधावियों का बोलबाला

-लखनऊ के हर्ष श्रीवास्‍तव ने 165.25 नंबरों के साथ 26वीं रैंक हासिल की है।

-जबकि किसलय द्विवेदी को 28वीं रैंक हासिल हुई है।

-किसलय को 200 में से 165 नंबर मिले हैं।

clat toppers लखनऊ के टॉपर्स- हर्ष और किसलय

शामिल हुए थे लगभग 42 हजार अभ्‍यर्थी

-क्‍लैट-2016 का आयोजन पटियाला के राजीव गांधी राष्‍ट्रीय विधि विश्‍वविद्यालय ने किया।

-ग्रेजुएशन की 2204 और पोस्‍ट ग्रेजुएशन की 514 सीटों पर एडमीशन के लिए देश भर में 08 मई को यहां परीक्षा हुई थी।

-इसमें लगभग 42 हजार अभ्‍यर्थी शमिल हुए थे।

clat result क्लैट टॉपर्स- विराज और वंश



\
shalini

shalini

Next Story